बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चहेती एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों से तो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया ही है साथ ही अपने खूबसूरत अंदाज से भी वे लोगों का दिल जीतती आई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में अपना ब्राइडल फोटोशूट कराया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. अब रीसेंट पोस्ट में सारा अली खान ने अपनी खूबियां खुद ही गिना दी हैं और साथ ही उन्होंने जनता से एक ऐसा सवाल पूछ लिया है जो उनके फैन्स के लिए सर्प्राइजिंग हो सकता है.
सारा अली खान ने यूं तो फोटोशूट के लिए ब्राइडल लुक धारण किया मगर ऐसा लगता है कि अब एक्ट्रेस का शादी करने का मन भी करने लगा है. उन्होंने वेडिंग आउटफिट में अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा है कि- इस सुशील, घरेलू और संस्कारी लड़की के लिए कोई शादी का प्रपोजल है क्या? सारा के बस इतना लिखने की ही देरी थी कि फैन्स ने हार्ट और फायर के इमोजीस बरसाने शुरू कर दिए. सारा अली खान ने मनीष मल्होत्रा के नए कलेक्शन नूरानियत 2021 के लिए फोटोशूट कराया है. वे इस फोटोशूट से लगातार कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
तस्वीरों के साथ शायरी
इससे पहले भी उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें उनका शायराना अंदाज भी नजर आया था. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था कि- आदाब हुजूर. आपकी खिदमत में नूर. डोन्ट हैव टू गो टू दूर. लाइक, शेयर, कमेंट जरूर. इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य फोटोज भी शेयर की थीं जिसमें वे नोज रिंग पहने नजर आ रही थीं. इसमें उनकी तुलना मां अमृता की मैरिज फोटोज से की जा रही थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सारा अली खान की पिछली फिल्म कुली नंबर 1 थी जिसमें वे वरुण धवन संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे है जिसमें वे धनुष और अक्षय कुमार संग नजर आएंगी.