हरियाणवी डांस सेंसेशन सपना चौधरी जो भी करती हैं उसमें धमाल मचा देती हैं. इनके सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सपना चौधरी की अदाएं इतनी दिलकश होती हैं कि देखने वालों का दिल दीवाना हो जाता है. सपना अपने डांस से तो धमाल मचाती ही हैं, साथ ही अपने ग्लैमरस का तड़का लगाकर फैन्स को घायल कर देती हैं. फैन्स सपना की हर अदा पर अपना दिल हार जाते हैं. अब सपना का एक ग्लैमरस लुक सामने आया है.
सपना के दीवाने हुए फैन्स
सपना चौधरी ब्रॉन्ज कलर की वन ऑफ शोल्डर ड्रेस में अच्छे-अच्छों को अपना दीवाना बना रही हैं. ऊपर से फोटोज में इनका एटीट्यूड देखने लायक लग रहा है. सपना चौधरी ने जंपसूट पहना हुआ है. इसमें एक हाथ में पूरी स्लीव्स हैं और दूसरी ओर से यह ऑफ शोल्डर है. पैर में एंकल्स पर से यह जंपसूट फिटेड है. कमर पर एक बेल्ट आई हुई है जो सपना की टोन्ड बॉडी को लाइट पर्सनैलिटी दे रही है. ब्लैक कलर की हाई हील्स के साथ सपना का लुक कम्प्लीट लग रहा है. हैवी मेकअपस, ब्राउन लिपस्टिक के साथ सपना ने ईयररिंग्स पहने हुए हैं और बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है.
फोटोज शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, "अगर आप दर्द में हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप हील नहीं कर सकते हैं. पॉजिटिव रहिए और जीवन में आगे बढ़ते रहिए. परेशानियां तो आती-जाती रहती हैं." फैन्स को सपना का यह दिलकश अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. एक फैन ने कॉमेंट कर लिखा, "नाइस मैम. आप इसी तरह खुश रहिए." एक और फैन ने लिखा, "बहुत खूब, शानदार मैम."
सरसों के खेत में Sapna Choudhary का धमाकेदार डांस, सलवार-सूट पहन मारे लटके-झटके
सपना चौधरी का हाल ही में 'हिचकी' गाना रिलीज हुआ है. बच्चे-बच्चे के मुंह पर यह गाना चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. सपना के फैन्स इस गाने पर जमकर रील्स भी बना रहे हैं. इससे पहले सपना चौधरी का सॉन्ग 'Kala Chundad' रिलीज हुआ था. गाने के यूट्यूब पर रिलीज होते ही फैन्स ने इसे सुपरहिट घोषित कर दिया था. गाने को पॉपुलर हरियाणवी सिंगर यूके हरियाणवी ने गाया है. गाने में सपना चौधरी के साथ मनीष तोमर नजर आ रहे हैं.