scorecardresearch
 

संजय दत्त को मतलब साधने वालों से रखा दूर, मान्यता बोलीं- मैंने उनकी पार्टी खराब की

एक पुराने इंटरव्यू में मान्यता दत्त ने कहा था- जहां कहीं भी पावर है, उस पावर के इर्द-गिर्द बहुत सारी साजिशें होना तय है. संजू बहुत पावरफुल हैं. उनके आस-पास बहुत सारे लोग थे जो उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
X
मान्यता और संजय दत्त
मान्यता और संजय दत्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सजंय दत्त का आज बर्थडे है
  • मान्यता ने स्पेशल पोस्ट के साथ किया संजय को विश
  • संजय संग जबरदस्त है मान्यता की केमिस्ट्री

एक्टर संजय दत्त का आज 61वां जन्मदिन है. संजय दत्त की जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही है. कई बार संजय दत्त विवादों में रहे. जेल जाने से लेकर लंग्स कैंसर से जंग जीतने तक संजय ने काफी कुछ फेस किया. इस पूरी जर्नी में उनकी पत्नी मान्यता दत्त हर वक्त उनके साथ खड़ी रही. मान्यता न केवल उनका सहारा बनी बल्कि उन्हें उन लोगों से भी बचाया जिन्होंने संजय का इस्तेमाल करने की कोशिश की. इस बारे में खुद मान्यता ने बताया था.
   
मान्यता ने निभाया संजू का साथ

एक पुराने इंटरव्यू में मान्यता दत्त ने कहा था- ''जहां कहीं भी पावर है, उस पावर के इर्द-गिर्द बहुत सारी साजिशें होना तय है. संजू बहुत पावरफुल हैं. उनके आस-पास बहुत सारे लोग थे जो उनका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे. मैं संजू की जिंदगी में बैरिकेड की तरह आई थी जो उनके और उनका इस्तेमाल करने वालों के बीच खड़ी थी. स्वाभाविक रूप से, ये दोस्त मुझसे नाराज़ हैं. मैंने उनकी पार्टी खराब कर दी.''

Exclusive: एक कमरे में रहने को मजबूर प्रत्युषा बनर्जी के पैरेंट्स, बेटी का केस लड़ने में गंवा बैठे सबकुछ
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata)


1 साल पहले पैदा हुए 55 साल के मिलिंद सोमन, एक्टर ने शेयर किया मजेदार ट्वीट

आगे मान्यता ने कहा था- संजू हर वक्त मेरे साथ खड़े रहे हैं. मैं उन्हें लंबे समय से जानती हूं. हमने 2005 में एक-दूसरे को सीरियसली लेना शुरू किया था. लेकिन वो मेरे अतीत को जानते थे. इसलिए जब 'दोस्तों' ने उन्हें उकसाने की कोशिश की तो वो हंस देते थे. वो मेरे बारे में सब कुछ जानते थे."
    
बता दें कि कपल के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है. संजय और मान्यता ने 2 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की. उनकी शादी गोवा में हुई. इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement