scorecardresearch
 

बॉबी की पुरानी फि‍ल्म से कॉपी हुआ एनिमल का फाइट सीन, Video देखकर होगी हैरानी

भले ही फिल्म में बॉबी का रोल म्यूट पर्सन का था, और लेंथ भी छोटा सा था. लेकिन इतनी ही देर में वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. यूजर्स ने उनके क्लिप्स को खूब शेयर किया है. वहीं अब कुछ यूजर्स ने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन का भी कॉपी ढूंढ निकाला है. जो कि बॉबी की ही फिल्म आशिक के फाइट सीन से हूबहू मिलता जुलता है.  

Advertisement
X
कॉपी है एनिमल से बॉबी देओल का फाइट सीन
कॉपी है एनिमल से बॉबी देओल का फाइट सीन

एनिमल फिल्म को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है. लेकिन अभी तक इसकी चर्चा होनी बंद नहीं हुई है. फिल्म की स्टोरी, कास्ट और सीन्स पर अब भी कई खुलासे होते रहे हैं. एक खुलासा अब बॉबी देओल-रणबीर कपूर के फाइट सीन को लेकर भी हुआ है. एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जहां बॉबी उसी स्टाइल में फाइट करते दिख रहे हैं, जैसे उनकी रणबीर के साथ एनिमल में हुई थी. 

कॉपी है फाइट सीन

बॉबी देओल एनिमल फिल्म से छा गए हैं. अगर कहें कि फैंस के दिलों पर दिमाग पर उन्ही का नाम शूमार है तो गलत नहीं होगा. भले ही फिल्म में बॉबी का रोल म्यूट पर्सन का था, और लेंथ भी छोटा सा था. लेकिन इतनी ही देर में वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. यूजर्स ने उनके क्लिप्स को खूब शेयर किया है. वहीं अब कुछ यूजर्स ने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन का भी कॉपी ढूंढ निकाला है. जो कि बॉबी की ही फिल्म आशिक के फाइट सीन से हूबहू मिलता जुलता है.  

साल 2001 में आई फिल्म आशिक में बॉबी राहुल देव से मारपीट करते दिख रहे हैं. रनवे पर लड़ते हुए दोनों गिर जाते हैं. बॉबी मार खाकर बेहोश हुए राहुल के ऊपर लेट जाते हैं. ये सीन बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में दिखाया गया है. इस वीडियो को यूजर्स खूब शेयर कर रह रहे हैं. रेडिट पर वीडियो शेयर कर यूजर्स कह रहे हैं- लगता है हमने गलत एनिमल डाउनलोड कर ली. 

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

इस पर रिएक्शन देते हुए यूजर ने लिखा- वांगा ने इसे कॉपी पेस्ट किया है, और मुझे लगा ओरिजिनल था. धत्त. एक और ने कहा- मुझे 100 परसेंट लगता है कि वांगा ने ये सीन पहले से देखा होगा. यहीं से उसने अपना क्लाइमैक्स सीन का आईडिया लिया होगा. वहीं कई यूजर्स को संदीप रेड्डी वांगा बॉबी के फैन लगे. उन्होंने लिखा- लगता है वांगा लॉर्ड बॉबी के फैन हैं. उन्होंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं. तभी तो ऐसा सीन रिक्रिएट किया है. आशिक हमारी तब की एनिमल थी. दूसरे ने लिखा- देख लो हमारा अबरार कभी आशिक हुआ करता था. यहां से है उसका ओरिजिन. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement