scorecardresearch
 

समीरा रेड्डी को हुआ कोरोना, फैंस के मैसेज देख हुईं इमोशनल

समीरा रेड्डी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाई गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर साझा की है. इसी के साथ समीरा ने फैंस द्वारा उनके जल्द ठीक होने की शुभकामनाओं के लिए सभी को थैंक्यू पोस्ट भी लिखा है.

Advertisement
X
समीरा रेड्डी
समीरा रेड्डी

समीरा रेड्डी अपने पॉज‍िट‍िव पोस्ट्स से फैंस का प्रोत्साहन बढ़ाती रहती हैं. पर इस बार उनका पॉज‍िट‍िव होना उनकी सेहत के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. दरअसल, समीरा रेड्डी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाई गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर साझा की है. इसी के साथ समीरा ने फैंस द्वारा उनके जल्द ठीक होने की शुभकामनाओं के लिए सभी को थैंक्यू पोस्ट भी लिखा है. 

समीरा रेड्डी ने लिखा- 'कल मेरा कोव‍िड टेस्ट पॉज‍िट‍िव आया. हम सब सुरक्ष‍ित हैं और सभी सावधानी बरत रहे हैं. सैसी सासु भगवान की दया से अलग रहती हैं और इसल‍िए सुरक्ष‍ित हैं. हम होम क्वारनटीन में रहेंगे और अपनी पॉज‍िट‍िव‍िटी को जारी रखेंगे. मुझे पता है क‍ि मेरे पास आप जैसे लोग हैं मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए. ये समय पॉज‍िट‍िव सपोर्ट लेकर मजबूती के साथ खड़े रहने का है. हम सब इसमें साथ हैं...सुरक्ष‍ित रहें'. 

समीरा रेड्डी इंस्टा स्टोरी
समीरा रेड्डी इंस्टा स्टोरी

फैंस के मैसेज देख इमोशनल हुईं समीरा 

समीरा ने अपनी अगली पोस्ट में फैंस और शुभच‍िंतकों को उनके मैसेज के लिए धन्यवाद दिया है. वे लिखती हैं- 'मैं आप जैसे खूबसूरत लोगों के मैसेजेज पढ़कर इमोशनल हो रही हूं.' इस थैंक्यू पोस्ट के नीचे समीरा ने 'आभार' लिखकर फैंस के प्रति अपना प्यार जताया है. 

Advertisement

लॉकडाउन में समीरा ने रखा दर्शकों का ख्याल 

समीरा ने पिछले साल लॉकडाउन में लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. कभी बच्चों के साथ मस्ती करते हुए तो कभी अपनी सास के साथ फनी एक्शंस करते उनके वीड‍ियोज लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरता रहा है. वहीं कोरोना वायरस इस वक्त कई बॉलीवुड सेल‍िब्रिटियों के घर दस्तक दे चुका है. अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, मनीष मल्होत्रा, सुमित व्यास समेत कई स्टार्स कोरोना से संक्रमित हैं. कुछ स्टार्स इससे ठीक हो चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement