समांथा रुथ प्रभु इन दिनों पुष्पा फिल्म के गाने 'Oo Antava' को लेकर सुर्खियों में हैं. गाने में उनका डांस और सेंसुअश अंदाज हर तरफ तारीफें बटोर रहा है. अब अपने प्रोफेशनल फ्रंट से ब्रेक लेकर समांथा स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने निकल गई हैं. एक्ट्रेस ने बर्फ के पहाड़ों पर स्किइंग करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में समांथा की जैकेट ने लोगों का ध्यान खींचा है.
समांथा के एक्सपेंसिव जैकेट्स
इस वीडियो से पहले एक्ट्रेस ने अपनी दोस्त के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनके जैकेट पर लोगों की नजर टिक गई है. समांथा ने ब्लैक कलर की जो जैकेट पहनी है वह बेहद एक्सपेंसिव है. उनकी यह जैकेट Moncler की शॉर्ट डाउन जैकेट है. इस फर हूडी अटैच्ड है. जैकेट की कीमत 1,21,012 रुपये है.
समांथा की जैकेट पर कंपनी का टैग क्लियर देखा जा सकता है. इस ब्लैक जैकेट से पहले भी समांथा ने येलो कलर की जैकेट में अपनी एक फोटो शेयर की थी. ये येलो जैकेट Toni Sailer की है जिसकी कीमत 75 हजार रुपये है.
बाल काटने के लिए इस खास दिन को लकी मानती हैं Mira Rajput, बताई वजह
दोनों कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर समांथा की जैकेट्स की कीमत देख सकते हैं. आप भी अपने विंटर जैकेट कलेक्शन में कुछ शानदार ऐड करना चाहते हैं तो समांथा के इन जैकेट्स को देख सकते हैं.
Urvashi Rautela ने अरब फैशन वीक में बिखेरा जलवा, पहना 40 करोड़ का गाउन!
तलाक के बाद से हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं समांथा
समांथा पहले भी अपने फैशन और स्टाइल के कारण फैंस का दिल जीत चुकी हैं. वेस्टर्न और ट्रेडिशनल ड्रेस दोनों में समांथा कहर ढाती हैं. उनके स्टाइल स्टेटमेंट्स से परे समांथा तलाक के बाद से कई दफा हॉलीडेज मनाती नजर आई हैं. ऋषिकेश, गोवा, दुबई के बाद अब स्विट्जरलैंड में एक्ट्रेस सुकून के पल बिता रही हैं.