सलमान खान के पिता सलीम खान ने दो शादियां की है. सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने बताया जब उनके पिता सलीम खान ने दूसरी शादी की तो उस वक्त उनकी मां पर क्या गुजरी. दरअसल सलमान खान और उनकी मां के लिए वह दौर मुश्किल था जब सलीम खान ने अपने पहली पत्नी सलमा से चार बच्चे होने के बाद एक्टर डांसर हेलेन के साथ शाद की थी.
1990 में फिल्मफेयर के एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया की वह अपनी मां के काफी क्लोज हैं. सलमान खान को यह बिलकुल पसंद नहीं था कि उनकी मां सलीम के घर आने के इंतजार में परेशान हुआ करती थीं. सलमान ने कहा कि मैं अपनी मां को बिलकुल दुखी नहीं देख सकता. पापा के दोबारा शादी करने पर मां बहुत दुखी हुआ करती थीं.
IFFI 2021: सलमान खान ने दिखाए दबंग मूव्स, रणवीर सिंह ने ऑडियंस में भरा जोश
लेकिन समय के साथ चीजें बदलती गई और सलमा भी हेलेन को एक्सेप्ट करने लगीं. सलमान ने बताया की उनके पिता कहते थे वह सलमा से और उनसे अभी भी बहुत प्यार करते हैं. लेकिन शुरुआत में सभी को काफी तकलीफ हुई. मैं उस वक्त सिर्फ 10 साल का था. लेकिन इतने सालों बाद आज हम सभी एक परिवार की तरह हैं. एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े हुए हैं.
बता दें कि अपने डांस के लिए जानी जाने वाली हेलेन इस चीज को लेकर काफी गिल्टी महसूस करती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने गिल्ट को लेकर बताया कि उन्हें बहुत बुरा महसूस होता है कि उन्होंने एक ऐसे शख्स से शादी की जिसकी एक पत्नी और चार बच्चे थे. कहा कि शुरुआत में मुझे ऐसा बहुत महसूस होता था लेकिन सलीम ने इस चीज से निकलने में मेरी काफी मदद की और आज हम सब एक परिवार हैं.