सुपरस्टार सलमान खान ने बीते कई दशकों में इंडस्ट्री को बेशुमार ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. सलमान अपने वर्क फ्रंट पर जितने एक्टिव रहते हैं वह अपनी निजी जिदंगी को लेकर भी उतने ही संजीदा हैं. वह जहां काम को वक्त देने में कोताही नहीं बरतते वहीं अपने परिवार को भी हमेशा वक्त देते हैं. सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने की वजह उनके सभी फैन्स जानते हैं, क्योंकि वह अपने परिवार के पास रहना चाहते हैं.
छोटे बच्चों के साथ सलमान की ट्यूनिंग हमेशा ही कमाल की रही है. बच्चों के साथ सलमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रही हैं. बहन अर्पिता का बेटा आहिल हो या उनकी बेटी आयत, सलमान दोनों के साथ ही नजर आते रहे हैं. सलमान खान का उनकी बहन के साथ रिश्ता कमाल का है. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अर्पिता कई बार सलमान के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सलमान के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. दरअसल ये एक थ्रोबैक तस्वीर है जिसे अर्पिता की शादी से पहले क्लिक किया गया था. फोटो में शर्टलेस सलमान सफेद टॉवल बांधे नजर आ रहे हैं जबकि अर्पिता ने जरीदार खूबसूरत ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी हुई है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्पिता ने लिखा- प्यारी यादें.
अंतिम में आयुष संग आएंगे नजर सलमान
बात करें सलमान खान के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म अंतिम में अर्पिता के पति आयुष शर्मा के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया जा चुका है जिसमें दोनों ही सितारे मस्कुलर अंदाज में नजर आए हैं. सलमान खान और उनके जीजा आयुष शर्मा पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे.