scorecardresearch
 

एक दिन की पुलिस रिमांड पर ईशा छाबड़िया, कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सलमान खान की सुरक्षा में हुई चूक

ईशा छाबड़िया को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें एक दिन की रिमांड पर रखने की बात कही गई है. पुलिस जानना चाहती है कि आखिर ईशा, सलमान के घर की बिल्डिंग में क्यों गई थीं. उनका इरादा क्या था. हालांकि, ईशा ने कोर्ट में कहा कि उन्हें सलमान खान ने बुलाया था.

Advertisement
X
सलमान खान, ईशा छाबड़िया
सलमान खान, ईशा छाबड़िया

सलमान खान के घर एक और घटना हुई है. बीते बुधवार को एक महिला, उनकी बिल्डिंग में घुस गई. उनके फ्लैट के पास तक भी वो पहुंच गई थी. हालांकि, समय रहते उस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गैरकानूनी घुसपैठ का मामला भी दर्ज किया. महिला की पहचान 36 साल की ईशा छाबड़िया के तौर पर हुई है.

एक दिन की रिमांड पर ईशा
ईशा छाबड़िया को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें एक दिन की रिमांड पर रखने की बात कही गई है. पुलिस जानना चाहती है कि आखिर ईशा, सलमान के घर की बिल्डिंग में क्यों गई थीं. उनका इरादा क्या था. हालांकि, ईशा ने कोर्ट में कहा कि उन्हें सलमान खान ने बुलाया था. 6 महीने पहले वो सलमान से एक पार्टी में मिली थीं. 

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इससे पहले भी एक व्यक्ति ने गैरकानूनी तरीके से बॉलीवुड एक्टर के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसपैठ की थी. इससे सलमान के फैन्स काफी चिंतित हो गए थे. सूत्रों की मानें तो, ये घटना 20 मई को शाम 7:15 बजे हुई थी. इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जितेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 329(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सलमान की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने बांद्रा पुलिस को अपने बयान में बताया कि 20 मई की सुबह करीब 09:45 बजे एक अनजान व्यक्ति को गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास घूमता हुआ देखा गया. तब अधिकारी ने उसे समझाया और वहां से जाने को कहा. इस पर वो व्यक्ति गुस्से में आ गया और अपना मोबाइल जमीन पर फेंककर तोड़ दिया.

सलमान से मिलना चाहता था शख्स
इसके बाद शाम करीब 7:15 बजे वही व्यक्ति दोबारा गैलेक्सी अपार्टमेंट के मेन गेट पर आया और एक निवासी की कार के जरिए अंदर प्रवेश कर गया. उस समय मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबलों ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस को सौंप दिया. जब उस व्यक्ति को सलमान खान के घर में घुसते हुए पकड़ा गया, तो उसने कहा कि 'मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं, लेकिन पुलिस मुझे उनसे मिलने नहीं दे रही थी, इसलिए मैं छिपने की कोशिश कर रहा था.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement