scorecardresearch
 

KRK ने फैलाई झूठी खबर, सलमान की लीगल टीम ने बताया क्यों किया केस

सलमान खान की लीगल टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें लिखा है- मिस्टर कमाल आर खान ने ट्वीट और वीडियो शेयर करते हुए ये आरोप लगाए हैं कि सलमान खान ने उन पर मानहानि का केस इसलिए किया कि क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे का रिव्यू किया. ये बात गलत है.

Advertisement
X
सलमान खान और केआरके
सलमान खान और केआरके

एक्टर सलमान खान ने फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) पर मानहानि का केस किया था. सलमान की लीगल टीम केआरके को नोटिस भेजा था. आज 27 मई को इस केस की सुनवाई हुई. अगली तारीख 7 जून दी गई है. केआरके ने ये आरोप लगाए कि उन्होंने सलमान की फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू किया है, इसलिए उन पर मानहानि का केस किया गया.

अब सलमान खान की लीगल टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है. सलमान की लीगल टीम का कहना है कि उन्होंने राधे मूवी के रिव्यू के लिए केआरके पर मानहानि का केस नहीं कि है. ये गलत है.

सलमान की लीगल टीम ने बयान जारी कर कहा ये

सलमान खान की लीगल टीम ने स्टेटमेंट जारी किया है. इसमें लिखा है- 'मिस्टर कमाल आर खान ने ट्वीट और वीडियो शेयर करते हुए ये आरोप लगाए हैं कि सलमान खान ने उन पर मानहानि का केस इसलिए किया कि क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे का रिव्यू किया. ये गलत है. मुकदमा दायर किया गया है क्योंकि केआरके ने कई बदनाम करने वाले आरोप लगाए हैं, जिसमें सलमान खान को भ्रष्ट बताया गया. साथ ही कहा गया कि वो और उनका ब्रांड "बीइंग ह्यूमन" धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन में शामिल हैं.'

Advertisement


पिता के निधन के बाद हिना खान को आया था प्रियंका चोपड़ा का मैसेज, बोलीं- दिल छू लिया

'एक्टर और सलमान खान फिल्म को डकैत बताया है. केआरके पिछले कई महीनों से सलमान खान को लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं और मानहानि कर रहे हैं. जिसका मकसद अटेंशन पाना है. केआरके के वकील ने कोर्ट में एक बयान देते हुए कहा कि मानहानि के मामले में केआरके की ओर से इस संबंध में अगली सुनवाई तक सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी.' 

महिला ने बांधी सोनू सूद को राखी, पैर छूने गई तो एक्टर ने कहा- ऐसा मत कीजिए
 

बता दें कि केआरके सोशल मीडिया पर इस मामले पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं.  

 

Advertisement
Advertisement