scorecardresearch
 

Salman Khan Birthday Celebration: पनवेल फार्महाउस पर सलमान का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन, भांजी आयत संग दबंग खान ने काटा केक

सलमान के पनवेल फार्महाउस पर उनका लैविश बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ वीडियोज एक्टर के फैन पेजेस पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में सलमान खान अपनी लिटिल भांजी आयत को गोद में लेकर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि 27 दिसंबर को सलमान खान के साथ उनकी भांजी आयत का बर्थडे भी होता है. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने फार्महाउस पर सेलिब्रेट किया बर्थडे
  • भांजी आयत संग सलमान ने काटा केक
  • सोशल मीडिया पर वायरल सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो

'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय', सलमान खान के हर फैन को आज इस बात पर यकीन हो चुका है. एक दिन पहले जब सांप के काटने पर सलमान को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया तो हर किसी की सांसे थम सी गई थीं, लेकिन सलमान ने इस बड़े हादसे को भी मात दे दी. सलमान अब बिल्कुल ठीक हैं और उन्होंने अपने 56वें जन्मदिन ( Salman Khan Birthday) को अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के साथ पनवेल फार्महाउस पर ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया. 

सलमान ने भांजी संग काटा केक

सलमान के पनवेल फार्महाउस पर उनका लैविश बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. सलमान के बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ वीडियोज एक्टर के फैन पेजेस पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में सलमान खान अपनी लिटिल भांजी आयत को गोद में लेकर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि 27 दिसंबर को सलमान खान के साथ उनकी भांजी आयत का बर्थडे भी होता है. 

'तीन बार काटा...', Salman Khan ने बताया जहरीला सांप हाथ तक कैसे पहुंचा? हादसे की पूरी कहानी 

Happy Birthday Salman Khan: सलमान खान ने बर्थडे पर किया बड़ा ऐलान, बजरंगी भाईजान 2 के टाइटल का खुलासा

वीडियो में सलमान खान ब्लैक टी शर्ट पहने हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. सलमान ने अपनी गोद में आयत को उठाया हुआ है और दूसरे हाथ से वो केक कट कर रहे हैं. सलमान के साथ आयुष शर्मा, अर्पिता खान भी नजर आ रहे हैं. अरबाज खान, संगीता बिजलानी समेत सलमान की बर्थडे पार्टी में कई सेलेब्स को देखा जा सकता है. 

Advertisement

सलमान खान ने बताई हादसे की पूरी कहानी
सलमान खान को उनके बर्थडे से पहले फार्महाउस पर सांप ने काट लिया था. सलमान ने इस हादसे के बारे में बताया था-  मेरे फार्महाउस में एक सांप आ गया था. मैं उसे लाठी की मदद से बाहर लेकर जा रहा था. लेकिन वो धीरे-धीरे में मेरे हाथ पर आ गया. फिर मैंने उसे हटाने के लिए पकड़ा और उस वक्त उसने मुझे तीन बार काटा. वो एक तरह का जहरीला सांप नहीं था. सांप के काटने के बाद मैं करीब 6 घंटे तक हॉस्पिटल में एडमिट रहा. मैं अब ठीक हूं. बता दें कि सलमान को ठीक देखकर एक्टर से फैंस काफी खुश हैं और उनके बर्थडे का जश्न मना रहे हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement