Happy Birthday Salman Khan: दबंग अंदाज और किलर स्वैग...बॉलीवुड के भाईजान का चार्म और ऑरा अनमैचेबल है. सलमान खान बी टाउन के एक ऐसे सितारे हैं, जिनके बच्चे-बूढ़े और जवान सभी दीवाने हैं. फैंस के फेवरेट सलमान खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमान के बर्थडे का जश्न जोरों-शोरों पर मनाया जा रहा है.
सलमान मना रहे अपना जन्मदिन
जी हां, अब सलमान खान का बर्थडे है, तो जश्न भी तो ग्रैंड होना चाहिए. उनका बर्थडे फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता. सलमान के बर्थडे को खास बनाने के लिए उनके तमाम चाहने वाले 4-5 दिन पहले से ही सेलिब्रेशन मोड में हैं. बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में भी खास अंदाज में सलमान खान का जन्मदिन मनाया गया.
इतनी थी सलमान की पहली कमाई
27 दिसंबर साल 1965 में जन्मे सलमान खान अपने फैंस के दिलों में बसते हैं. तो वहीं उनका बॉलीवुड में सिक्का भी चलता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान आज इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकार हैं. वो एक आलीशान जिंदगी जीते हैं. लेकिन शायद ये बात कम ही लोगों को मालूम होगी कि बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की पहली कमाई 100 रुपये से भी कम थी.
क्या हुआ? सुनकर शॉक लगा ना, लेकिन हकीकत यही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली कमाई 75 रुपये थी. उन्होंने मुंबई के ताज होटल में एक शो में बैकग्राउंड में डांस किया था, जिसके लिए उन्हें 75 रुपये मिले थे. वहीं, अपनी पहली हिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान को 31 हजार रुपये की फीस मिली थी.
लेकिन कहते हैं ना कोशिश करते जाओ...कामयाबी जरूर मिलेगी तो अब देख लीजिए आज सलमान खान किस मुकाम पर हैं. सलमान को अपनी फिल्मों के लिए कभी प्यार मिला तो कभी तंज, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी. आज सलमान बॉलीवुड के सबसे महंगे और डिमांडिंग स्टार बन चुके हैं.
सलमान ने दीं ब्लॉकबस्टर फिल्में
सलमान ने सिनेमा जगत को मैंने प्यार किया, साजन, हम आपके हैं कौन, करण-अर्जुन, जुड़वा, प्यार किया तो डरना क्या. दबंग, बॉडीगॉर्ड, एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. सलमान ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में बनाकर बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का नया बार सेट किया.
सलमान आज करोड़ों के मालिक हैं. एक्टर होने के अलावा सलमान एक शानदार बिजनेसमैन भी हैं. सलमान खान का अपना प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम है सलमान खान फिल्म्स (SKF). सलमान का खुद का एक ब्रांड भी है, जो बीइंग हुमन के नाम से चलता है, वो भी काफी पॉपुलर है. इन सब चीजों के जरिए भी सलमान मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी सलमान की करोड़ों की कमाई होती है.
कैसे बॉलीवुड के भाईजान बने सलमान खान?
सलमान बॉलीवुड के ऐसे चमकते सितारे हैं, जिन्होंने अपनी रोशनी से कई लोगों की जिंदगी के अंधरे को दूर किया है. सलमान ने कई लोगों की जिंदगी संवारी है. उनके करियर में कामयाबी के पंख लगाए हैं. यही वजह है कि आज आधी इंडस्ट्री सलमान को उनके नाम से नहीं बल्कि भाईजान कहकर बुलाती है.
ट्रेंड सेटर हैं सलमान
सलमान ने इंडस्ट्री में कई ट्रेंड सेट किए हैं. सलमान खुद तो अपनी शानदार फिजिक्स और बॉडी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के कई एक्टर्स को फिट रहने के लिए इंस्पायर किया है. सिक्स पैक एब्स, शर्टलेस होकर बॉडी फ्लॉन्ट करने का ट्रेंड सलमान ने ही चलाया है, जिसको आज उनके तमाम चाहने वाले फॉलो करते हैं.
सलमान जैसा ऑरा और चार्म किसी का नहीं है. बॉलीवुड के भाईजान जिस महफिल में भी शिरकत करते हैं, वहां अपने स्वैग और किलर एटीट्यूड से सारी लाइमलाइट लूट लेते हैं. सलमान की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी फिजिक्स और स्वैग के साथ दुनिया उनके गुड लुक्स की भी दीवानी है. सलमान के बर्थडे पर हम उन्हें ढेर सारी गुड विशेज देते हैं.
Happy Birthday, Salman Khan!