डायरेक्टर मोहित सूरी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई है. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को जबरदस्त प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि महज तीन दिनों में 'सैयारा' का टोटल नेट कलेक्शन करीब 83 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मोहित सूरी ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' को लेकर बड़ा बयान दिया है.
दरअसल एक इंटरव्यू में बात करते हुए मोहित सूरी ने बताया कि फिल्म 'सैयारा' को लेकर न सिर्फ उन्होंने (वांगा) मुझे मैजेस किया बल्कि मेरी फिल्म का ट्रेलर भी अपने अकाउंट से शेयर किया. यह एक ऐसा स्टेप था, जिसने मुझे काफी प्रभावित किया. मोहित ने आगे ये भी बताया कि उन्हें इस चीज का खेद है कि उन्होंने फिल्म 'एनिमल' की पब्लिकली तारीफ नहीं की.
संदीप वांगा को लेकर क्या बोले मोहित सूरी?
हालांकि मोहित सूरी वांगा को पर्सनली नहीं जानते थे, लेकिन एनिमल फिल्म देखने के बाद वे उनके काम के फैन बन गए और सोशल मीडिया से दूर रहने की वजह से वो इस बारे में पोस्ट नहीं कर पाए. जिसका उन्हें पछतावा हुआ. सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए मोहित सूरी ने कहा, 'मैं उनसे कभी नहीं मिला. एनिमल रिलीज होने के बाद, आधी दुनिया उनके खिलाफ थी, मैंने उन्हें सच में मैसेज किया था. काश मैंने इसे पोस्ट कर दिया होता. मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों नहीं किया. क्योंकि मैंने उस समय सोशल मीडिया पर सब डिलीट कर दिया था. लेकिन मुझे फिल्म सच में बहुत पसंद आई थी.
मैंने उस समय उन्हें (संदीप रेड्डी वांगा) मैसेज किया था और बताया था कि मैं हर फ्रेम में डायरेक्टर का विजन देख सकता हूं. आपको जाने बिना भी मैं आपको देख सकता हूं. और मैं संदीप रेड्डी वांगा का फैन हूं. काश मैंने इसे ट्वीट किया होता या सार्वजनिक रूप से शेयर किया होता.'
मोहित सूरी ने कहा, 'इस इंडस्ट्री में व्यक्तिगत तारीफ आम है, लेकिन सार्वजनिक रूप से प्रशंसा मिलना दुर्लभ है. संदीप ने दोनों ही किया. मेरी पत्नी ने मुझे सबसे पहले यही बताया कि किसी की सार्वजनिक रूप से इस तरह प्रशंसा करने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत होती है. उनकी बात से मैं पूरी तरह सहमत हूं.'
क्यों डिलीट किया था सोशल मीडिया?
वहीं मोहित सूरी ने बताया कि मैंने सैयारा की शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया डिलीट कर दिया था. मुझे अपने असिस्टेंट से अपने पासवर्ड भी मांगने पड़े थे. जब आप नए कलाकारों के साथ फिल्म बना रहे होते हैं, तो आपको शोर-शराबे से दूर रहकर काम पर ध्यान केंद्रित करना होता है.