
बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान को गुरुवार रात पैपराजी ने कैद किया. सैफ अली खान कार ड्राइव कर रहे थे वहीं करीना कपूर खान मोबाइल पर बिजी थीं. सैफ और करीना का ये वीडियो सामने आते ही लोगों ने उन्हें मास्क ना पहनने और सीट बेल्ट ना बांधने पर ट्रोल कर दिया.
सीट बेल्ट ना पहनने पर ट्रोल करीना-सैफ
वीडियो में करीना और सैफ दोनों कार की फ्रंट सीट पर बैठे हैं. ना तो उन्होंने मास्क पहना है. ना ही सीट बेल्ट बांधी है. करीना कपूर और सैफ को ट्रोल करते हुए कई लोगों ने मुंबई पुलिस से कपल की शिकायत भी की है. एक ने लिखा- सेलेब्स को क्या सीट बेल्ट पहनने की जरूरत नहीं है? यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग में लेते हुए लिखा- सीटबेल्ट वॉयलेशन.
Isabelle Kaif के जन्मदिन पर दूर होकर भी साथ आए Vicky-Katrina, किया वर्चुअल सेलिब्रेशन
यूजर लिखता है- RTO ऑफिसर पेनल्टी जारी कर सकता है. इस वीडियो को वे लोग सबूत के तौर पर ले सकते हैं. लोगों ने दोनों के मास्क ना पहनने पर भी सवाल उठाए हैं. यूजर ने मुंबई पुलिस से अपील की है कि वो कपल को चालान भेजें. एक शख्स ने लिखा- मास्क नहीं. हमारा मास्क अगर नाक से थोड़ा नीचे हो गया तो फाइन ले लिया. इनका क्या मुंबई पुलिस.

3 साल तक टॉर्चर हुई, बॉलीवुड में किसी ने मेरे लिए स्टैंड नहीं लियाः कोयना मित्रा
कमेंट्स पढ़कर लगता है कि लोगों को कपल का यूं लापरवाही बरतना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. मालूम हो, पिछले दिनों ही करीना कपूर कोरोना से ठीक हुई हैं. कोरोना की चपेट में आने के बाद करीना 14 दिनों तक आइसोलेशन में रही थीं. करीना ने इस दौरान अपनी फैमिली को काफी मिस किया था. कोरोना से ठीक होने के बाद करीना को यूं मास्क ना पहनते देखने पर फैंस नाराज हो गए हैं. इस ट्रोलिंग पर फिलहाल सैफीना का कोई रिएक्शन नहीं आया है.