बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे फिल्मी दुनिया से काफी दूर हैं लेकिन चर्चा में बनी रहती हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरों का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे भाई सैफ अली खान के साथ और अन्य परिवार वालों के साथ नजर आ रही हैं. उनकी ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
सबा ने शेयर किया तस्वीरों का वीडियो
दरअसल, सबा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके भाई यंग सैफ अली खान, करीना कपूर खान, उनके दोनों बेटे, सोहा अली खान उनके पति कुणाल खेमू नजर आ रहे हैं. उनकी ये रील फैंस को बेहद लुभा रही है. साथ में उनके फैंस काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां सैफ और सोहा सदियों से मुंबई में रह रहे हैं, वहीं सबा अब भी दिल्ली में ही रहती हैं. पूरा परिवार अक्सर हरियाणा के पटौदी पैलेस में छुट्टियां मनाता नजर आता है. वीडियो को शेयर करते हुए सबा ने लिखा, "परिवार ही सब कुछ है."
उनकी इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "सैफ सर और आप काफी बेहतरीन लग रहे हैं" दूसरे यूजर ने लिखा, "बड़ा और खूबसूरत परिवार" इसके अलावा कई यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया तो कई ने हसने वाली इमोजी.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
इससे पहले भी सबा ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी भाभी करीना कपूर खान और और बहन सोहा अली खान ब्लैक एंड व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही थीं, तो वहीं सबा एक एनिमल प्रिंटेड गाउन में काफी खूबसूरत दिखाई दीं. फोटो में उनके साथ सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू भी नजर आई थीं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस समय में एक पल..पता नहीं ये तस्वीर अब तक कहां थी! छिपे हुए खजाने.’
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
इससे पहले भी सबा कई बार अपने परिवार और परिवार के सभी सदस्यों की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. आपको बता दें सबा पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं और वो इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की अक्सर पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जो फैंस को बेहद पसंद आती है.