scorecardresearch
 

प्यार में मिला धोखा, रुबीना दिलैक का पारस संग नया गाना रिलीज

गाने को लिखा है राज फतेहपुर ने और इसे आवाज दी है असीस कौर ने. रुबीना दिलैक ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से म्यूजिक वीडियो का लिंक शेयर किया है.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक और पारस छाबड़ा
रुबीना दिलैक और पारस छाबड़ा

बिग बॉस फेम टीवी एक्टर पारस छाबड़ा और रुबीना दिलैक का सॉन्ग गलत मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. गाने को VYRL ऑरिजनल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 3 मिनट 55 सेकेंड का ये गाना मोहब्बत और दगाबाजी की कहानी सुनाता है. कुछ की घंटे में गाने को तकरीबन 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे लाखों फैन्स ने लाइक करके कॉमेंट बॉक्स में इसके बारे में पॉजिटिव रिएक्शन्स दिए हैं.

गाने को लिखा है राज फतेहपुर ने और इसे आवाज दी है असीस कौर ने. रुबीना दिलैक ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से म्यूजिक वीडियो का लिंक शेयर किया है. गाने के लिरिक्स से लेकर म्यूजिक तक सभी कुछ ध्यान खींचने वाला है और रुबीना-पारस का काम भी कमाल का है. बिग बॉस हाउस में ज्यादातर एक दूसरे से नोक-झोक करते दिखाई पड़ने वाले रुबीना-पारस इस म्यूजिक वीडियो में बिलकुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

गाने में रुबीना दिलैक काफी स्लिम ट्रिम और स्टाइलिश न्यूली वेड के किरदार में नजर आई हैं जिसका पति (पारस छाबड़ा) उसे धोखा दे रहा है. हालांकि समय रहते रुबीना पारस की साजिश को पकड़ लेती. यह गाना पंजाब के मोहाली में शूट किया गया है. कुछ समय पहले पारस छाबड़ा दोस्त माहिरा शर्मा संग एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. इस वीडियो को कश्मीर में शूट किया गया था. इस रोमांटिक गाने का नाम था, रंग लगया.

Advertisement

बिग बॉस में चर्चित रहे थे सितारे

मालूम हो कि फैन्स पारस छाबड़ा को रुबीना दिलैक संग ऑनस्क्रीन देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इससे पहले रुबीना का गाना ‘मरजानिया’ रिलीज हुआ था, जिसमें वह पति अभिनव शुक्ला संग नजर आई थीं. इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया था. बिग बॉस की बात करें तो छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी शो में रुबीना जहां अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं तो वहीं पारस का गेम काफी पसंद किया गया.

 

Advertisement
Advertisement