अक्षय कुमार-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज होते ही मूवी को लोगों के जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं. रोहित शेट्टी की एक्शन से भरपूर मसाला फिल्म ने लोगों की दिवाली का सेलिब्रेशन दोगुना कर दिया है. खबरें हैं अगर ये फिल्म अच्छा बिजनेस करती है तो अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी एक बार फिर हाथ मिला सकते हैं.
रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार लेकर आएंगे दूसरा प्रोजेक्ट!
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि अगर टिकट खिड़की पर सूर्यवंशी का मैजिक चलता है तो रोहित और अक्षय इस फ्रेंचाइजी को आगे लेकर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि वे कॉप यूनिवर्स से परे किसी दूसरे प्रोजेक्ट में साथ में काम करें. वैसे जिस तरह फिल्म को रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देख लगता है फैंस को एक बार फिर रोहित और अक्षय की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी.
Ranveer Singh के शो में सवाल का जवाब देते हुए अटके Salman Khan, ली BB कंटेस्टेंट्स की मदद
खबरें हैं कि सूर्यवंशी ने पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया है. करीब 2 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई सूर्यवंशी की वजह से सिनेमाघरों में रौनक लौटी है. सूर्यवंशी को वर्ल्डवाइड 5 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. कई देशों में इस मूवी को रिलीज किया गया है. कोरोना महामारी में यह पहली मूवी है जिसने सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने का रिकॉर्ड बनाया है.
Simba के आतंकवादी कमेंट पर Umar Riaz के पिता का रिएक्शन, बोले- Salman Khan का इंतजार कर रहा
सूर्यवंशी कोरोना काल के बाद सबसे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म बनी
नॉर्थ अमेरिका में 490 जगहों की 520 स्क्रीन पर सूर्यवंशी रिलीज हुई. वहीं यूनाइटेड अरब में 137 स्क्रीन पर, ऑस्ट्रेलिया में 107 स्क्रीन पर दर्शकों ने मूवी की मजेदार कहानी का लुफ्त उठाया. यूरोप के पूरे 158 जगहों पर इसे रिलीज किया गया है. यही नहीं इजरायल, जापान, चिले, इजिप्ट, इराक, जिबूती में भी इस मूवी की रिलीज ने अपने पैर पसारे.