scorecardresearch
 

जब फिल्म फ्लॉप होने के डर से अस्पताल में एडमिट हुए थे ऋषि कपूर, राज कपूर हुए परेशान

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की 1980 में आई फिल्म 'कर्ज' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. सुभाष घई का कहना है कि एक्टर इस बात से इतने दुखी हो गए थे कि वो डिप्रेशन में चले गए और फिर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ गया था.

Advertisement
X
'कर्ज' की फ्लॉप बर्दाश्त नहीं कर पाए थे ऋषि कपूर बोले सुभाष घई (Photo: Instagram @subhashghai1, Youtube Screengrab)
'कर्ज' की फ्लॉप बर्दाश्त नहीं कर पाए थे ऋषि कपूर बोले सुभाष घई (Photo: Instagram @subhashghai1, Youtube Screengrab)

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर 70-80s के दौर में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक थे. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चला करती थीं. लेकिन एक फिल्म की खराब परफॉरमेंस के कारण वो बहुत परेशान हो गए थे. 1980 में आई फिल्म 'कर्ज' के दौरान ऋषि कपूर डिप्रेशन में चले गए थे क्योंकि उन्हें पूरा यकीन था कि ये फिल्म सुपरहिट होगी. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने किया है.

जब हिट नहीं हुई 'कर्ज', क्यों डिप्रेशन में चले गए ऋषि कपूर?

सुभाष घई का कहना है कि ऋषि कपूर को 'कर्ज' फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. एक बेहतरीन कास्ट होने के बावजूद जब उनकी फिल्म उसी वक्त रिलीज हुई 'कुर्बानी' संग क्लैश हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं बन पाई. इस बात से ऋषि कपूर को बहुत दुख पहुंचा. सुभाष घई ने अपने शब्दों में रेडियो नशा से कहा, 'बेचारे ऋषि कपूर ने बहुत मेहनत की थी और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं. उन्हें पूरा यकीन था कि ये फिल्म एक बहुत बड़ी हिट साबित होगी.'

'लेकिन हमारी फिल्म के साथ एक और फिल्म कुर्बानी रिलीज हो गई जो एक बहुत बड़ी हिट बनी. हमारी फिल्म को हिट बनने में कुछ हफ्तों का वक्त लगा. ऋषि कपूर को लगा कि हमारी फिल्म फ्लॉप हो चुकी है. वो बीमार पड़ गए थे. उनके पिता राज कपूर ने मुझे कॉल किया और उन्हें समझाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अपने दोस्त को समझाओ यार, कुछ फिल्में चलती हैं और कुछ नहीं चलतीं. ये पागल हो गया है.'

Advertisement

क्यों हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे ऋषि कपूर?

सुभाष घई का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट नहीं थी, मगर लोगों को उनकी फिल्म पसंद आ रही थी. हालांकि ऋषि कपूर इससे खुश नहीं थे. डिप्रेशन में रहने के कारण उनकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. फिल्ममेकर ने बताया, 'एक दिन मुझे पता चला कि ऋषि कपूर को हॉस्पिटल में डिप्रेशन के कारण भर्ती कराया गया है.'

'उन्होंने फिल्म के हर एक सीन के लिए बहुत मेहनत की थी और उन्हें उसपर गर्व था. उन्होंने रिलीज से पहले अपने दोस्तों के लिए प्री-शोज की भी रिक्वेस्ट की थी. लेकिन फिर फिल्म का नहीं लगना एक शॉक की तरह था. मुझे राज कपूर साहब को यकीन दिलाना पड़ा कि भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई की हो, लेकिन हमने एक बहुत ही अच्छी फिल्म बनाई है.'

बात करें फिल्म 'कर्ज' की, तो ऑडियंस इसके म्यूजिक को आज भी दिल से प्यार देती है. फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित थी. इसके गाने 'ओम शांति ओम', 'दर्द ए दिल दर्द ए जिगर', 'एक हसीना थी' आज भी लोगों की जुबान पर छाए हुए हैं. ये फिल्म वक्त से साथ इतनी बड़ी कल्ट फिल्म बनी कि इसका बाद में सिंगर हिमेश रेशमिया ने इसी नाम से रीमेक भी बनाया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement