scorecardresearch
 

जब अमिताभ बच्चन संग काम करने को लेकर ऋषि कपूर को दी गई थी वॉर्निंग

किताब में ऋषि कपूर ने बताया था कि उन्हें कई लोगों ने अमिताभ बच्चन संग काम न करने की वॉर्निंग दी थी. ऋषि कपूर ने लिखा था कि हम दोनों ने कई फइल्मों में एक साथ काम किया है. इससे पहले भी मैं कई बार इस बात को लेकर कह चुका हूं कि मैं कभी कभी फिल्म करने को लेकर थोड़ा असहज महसूस कर रहा था, क्योंकि मुझे अमिताभ बच्चन संग काम न करने को लेकर वॉर्निंग दी गई थी.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ संग नहीं करना चाहते थे ऋषि काम
  • लोगों ने दी थी वॉर्निंग
  • ऋषि कपूर ने किए किताब में कई खुलासे

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर इंडस्ट्री के सबसे सेलिब्रेटेड स्टार रहे हैं. आज हम उनकी 69वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक्टर से जुड़े कुछ किस्सा साझा करने वाले हैं. एक्टर ने खुद की ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्लाः ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में पर्सनल लाइफ रिलेशनशिप, फैमिली समेत कई चीजों पर खुलकर बात की थी. इसके साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन संग काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया था. 

ऋषि कपूर ने कही थी यह बात
किताब में ऋषि कपूर ने बताया था कि उन्हें कई लोगों ने अमिताभ बच्चन संग काम न करने की वॉर्निंग दी थी. ऋषि कपूर ने लिखा था कि हम दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. इससे पहले भी मैं कई बार इस बात को लेकर कह चुका हूं कि मैं कभी कभी फिल्म करने को लेकर थोड़ा असहज महसूस कर रहा था, क्योंकि मुझे अमिताभ बच्चन संग काम न करने को लेकर वॉर्निंग दी गई थी. इसके अलावा मैं सोचता था कि नीतू का रोल इसमें मेरे रोल से ज्यादा बेहतर है. इसलिए मैंने यश चोपड़ा से कहा भी था कि मुझे वह रोल दे दें जो उन्होंने नीतू के लिए तैयार किया है. 

अमिताभ बच्चन की बात पर वापस आते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे आज भी अमिताभ बच्चन संग काम करने को लेकर थोड़ी असहजता महसूस होती है. उस जमाने में फिल्में करने को लेकर सबसे बड़ा ड्रॉबैक यह था कि हर कोई केवल एक्शन फिल्म बनाना चाहता था. ऐसे में हर कोई यह सोचता था कि जो स्टार फिल्म में एक्शन सीन करेगा, वहीं हीरो बनेगा. कभी कभी फिल्म थोड़ा रोमांटिक ड्रामा फिल्म था, ऐसे में मुझे अपना रोल थोड़ा फीका लग रहा था. 

Advertisement

40 साल में 150 फिल्में करने के बाद इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने दिया था लुक टेस्ट

बता दें कि ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों के लिए हाथ मिलाया. दोनों ही साथ में 'अमर अकबर एंथनी', 'नसीब', 'कुली', 'अजूबा' और '102 नॉट आउट' में नजर आए थे. ऋषि कपूर ने कैंसर के चलते साल अप्रैल 2020 में दम तोड़ा. उनका न्यूयॉर्क में इलाज चल रहा था. 

 

Advertisement
Advertisement