साल 2020 जहां एक तरफ बॉलीवुड के लिए कई बुरी खबरें लेकर आया वहीं इस साल एक अच्छी खबर का भी लोगों को काफी इंतजार रहा और ये खबर थी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढ़ा और एक्टर अली फजल की शादी की खबर. अपनी शादी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने आजतक को बताया कि ''हम शादी की तैयारियां कैसे कर सकते हैं क्योंकि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, तो हम सरकार की ही बात सुनकर चल रहे हैं, जब तक सब कुछ सही नहीं हो जाता हम शादी कैसे कर सकते हैं, (हंसते हुए) पिछले साल भी हमने इतनी प्लानिंग की थी लेकिन हुआ कुछ नहीं तो जब तक यात्रा पर से रोक नहीं हटती है हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि हमारे बहुत सारे रिश्तेदार विदेश से भी आने वाले हैं.''
शकीला की रिलीज से खुश हैं ऋचा चड्ढा
ऋचा की फिल्म ‘शकीला’ इसी क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म ‘शकीला’ साउथ इंडियन फिल्मों की एडल्ड स्टार शकीला के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में शकीला का किरदार ऋचा चड्ढ़ा निभा रही हैं. ‘शकीला’ के बारे में बात करते हुए ऋचा चड्ढा कहती हैं कि ''वैसे तो इस फिल्म को इसी साल मार्च में रिलीज हो जाना चाहिए था, पर मुझे खुशी है कि इसे इस साल के खत्म होने से पहले ही रिलीज किया जा रहा है. फिल्म को 4-5 भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा. इसको लेकर मैं थोड़ी सी नर्वस हूं क्योंकि कोरोना की दहशत के बीच ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है.''
विद्या बालन की डर्टी पिक्चर के बारे में कहा ये
फिल्म ‘शकीला’ की तुलना विद्या बालन की फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ से हो रही है. इस पर ऋचा चड्ढ़ा का कहना है कि ''शकीला की जिंदगी सिल्क स्मिता से जुड़ी हुई थी क्योंकि काफी बार शकीला ने सिल्क स्मिता की बॉडी डबल का रोल किया था. अगर आपने ‘डर्टी पिक्चर’ देखी है तो आपको पता होगा कि फिल्म में सिल्क की जगह एक नई एक्ट्रेस को चांटा लगता है तो वो चांटा खाने वाली एक्ट्रेस शकीला ही थीं. जब सिल्क स्मिता की असामायिक मौत हो गई थी तो उसकी जगह शकीला ने ही ली थी जिसका उसे काफी फायदा भी मिला था.''