
बॉलीवुड एक्टर अली फजल 15 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्मदिन इसलिए भी खास है क्योंकि ये फेस्टिव सीजन में पड़ा है. दशहरा के दिन ही एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि इस मौके पर उन्हें फ्री होकर एंजॉय करने का मौका नहीं मिल पा रहा है क्योंकि वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. मगर उनकी पार्टनर ऋचा चड्ढा इस मौके को खास बनाना चाहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है कि वे अली को जन्मदिन पर सरप्राइज देने के लिए उनसे मिलने सेट पर जा रही हैं.
ऋचा बर्थडे पर दे रहीं अली को सरप्राइज
अक्टूबर आते हैं उत्सव का मौसम शुरू होता जाता है. चारों ओर पारंपरिक उत्सव की भावना के साथ, आने वाला जन्मदिन जश्न मनाने का और भी बहाना मिल जाता है. अली फजल वर्तमान में दिल्ली में हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म खुफिया की शूटिंग कर रहे हैं. दिल्ली की ऋचा चड्ढा यूं ही ये मौका जाने नहीं देना चाहती हैं. वह सेट पर अली को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली निकल गई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अली संग अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि- अपने प्यारे के स्पेशल डे में शामिल होने के लिए निकल चुकी हूं.

खुफिया में नजर आएंगे अली
फुकरे के सेट पर मिले ऋचा और अली तब से दोस्त हैं. दोनों अपनी रिलेशनशिप पर खुलासा कर चुके हैं और कपल ने लॉकडाउन फेज में एक-दूसरे की कंपनी को खूब एंजॉय किया है. अली दिल्ली में विशाल भारद्वाज और तब्बू के साथ फिल्म खुफिया की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में आशीष विद्यार्थी का भी अहम रोल देखने को मिलेगा.
जेल में कैदी नं. 956 हैं Aryan Khan, घर से पहुंचा 4500 रुपये का मनी ऑर्डर
कोरोना की वजह से कैंसल कर दी शादी
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कपल साल 2020 में ही शादी करने वाले थे. मगर कोविड की वजह से होने वाले लॉकडाउन के कारण कपल शादी के बंधन में नहीं बंध पाए थे. उनका ऐसा मानना है कि वे इस मौके को खास बनाना चाहते हैं और ज्यादा-से ज्यादा लोगों के बीच शादी करना चाहते हैं. मगर मौजूदा लॉकडाउन के नियमों के कारण ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. हालांकि कपल ने ये सुनिश्चित किया है कि जब भी उनकी शादी होगी वे ये खुशखबरी फैंस संग जरूर साझा करेंगे.