scorecardresearch
 

ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का पोस्टर आउट, दिखा दमदार लुक

फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें ऋचा चड्ढा एक्शन में नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर निशान हैं साथ ही एक आक्रोश भी उनकी आंखों में साफ नजर आ रहा है. उन्होंने हाथ में एक बड़ा झाड़ू पकड़ा हुआ है.

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने नए साल के मौके पर फैन्स को खास तोहफा दे दिया है. उनकी नई फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में एक्ट्रेस का दमदार लुक नजर आ रहा है. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऋचा ने ट्विटर पर इस पोस्टर की फोटो शेयर की है जिसके माध्यम से इस फिल्म की रिलीज की भी घोषणा कर दी गई है. 

फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें ऋचा चड्ढा एक्शन में नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर निशान हैं साथ ही एक आक्रोश भी उनकी आंखों में साफ नजर आ रहा है. उन्होंने हाथ में एक बड़ा झाड़ू पकड़ा हुआ है. ऋचा के अगल-बगल दिग्गज फिल्म अभिनेता सौरभ शुक्ला और मानव कौल नजर आ रहे हैं. ऋचा के किरदार की बात करें तो वे फिल्म में एक कड़क चीफ मिनिस्टर के रोल में नजर आने वाली हैं. इस पोस्टर ने तो सभी की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है.

 

देखें: आजतक LIVE TV

ऋचा ने पोस्टर शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- आप सभी के सामने अपनी फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करके काफी खुश महसूस कर रही हूं. एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जो एक अछूत के बारे में है जिसने समाज की चुनौतियों का सामना कर के जीवन में बड़ा मुकाम हासिल किया. 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. साथ जुड़े रहें. बता दें कि फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर कर रहे हैं.

Advertisement

इस साल हो सकती है ऋचा-अली की शादी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो ऋचा चड्ढा फुकरे फेम एक्टर अली फजल के साथ रिलेशनशिप में हैं. पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि इस साल कपल शादी कर लेंगे.

 

Advertisement
Advertisement