
20 अगस्त का दिन कपूर और आहूजा खानदान के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया था. सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर किलकारी गूंजी थी. सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया. अब गुडन्यूज तो मिल गई, मगर सोनम के बच्चे की पहली झलक कब दिखेगी?
रिया कपूर ने शेयर कीं फोटोज
जवाब है अभी और इसी वक्त. सोनम कपूर की बहन रिया ने अपने भांजे की तस्वीर शेयर की है. जिस पल का सभी को बेसब्री से इंतजार था उसे रिया कपूर ने रिवील कर फैंस को ट्रीट दी है. रिया ने इंस्टा पर सोनम कपूर के न्यूबॉर्न बेबी की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में रिया की मां सुनीता भी नजर आ रही हैं. इस फोटो को देख जाहिर होता है ये तब क्लिक की गई जब रिया ने पहली बार अपने भांजे को देखा.

सोनम के बच्चे की फोटो वायरल
तभी तो बच्चे की फोटो को देख वो अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाईं और रोने लगीं. जी हां, आपने सही पढ़ा. पहली बार बहन के बच्चे को देखने के बाद रिया रो पड़ीं. वे काफी भावुक हो गई थीं. जिस मासूमियत और प्यार से रिया अपने भांजे को देख रही हैं वो अमेजिंग है. रिया की ये तस्वीरें किसी का भी दिन बना दें.

भांजे को देख रो पड़ीं रिया
इन खूबसूरत फोटोज के साथ रिया ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. रिया लिखती हैं- रिया मासी ये ठीक नहीं है. क्यूटनेस काफी ज्यादा है. ये मोमेंट अनरियल है. सोनम कपूर मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं. तुम बहादुर मॉमी हो और आनंद आहूजा सबसे प्यारे डैड हैं. सुनीता कपूर जो कि नई नानी बनी हैं, रिया ने अपनी पोस्ट में उन्हें खासतौर पर मेंशन किया. फोटोज में रिया के साथ नानी सुनीता कपूर भी बच्चे की झलक पाकर फूले नहीं समा रही हैं. वे अपने नाती को देख बेहद खुश हैं. तस्वीर में रिया खुशी के मारे अपने आंसू पोछती नजर आती हैं.
फोटोज में सोनम कपूर के बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया गया है. इन तस्वीरों पर सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है. अमृता अरोड़ा, खुशी कपूर, महीप कपूर, शनाया कपूर, भूमि पेडनेकर, मलाइका अरोड़ा, मीरा कपूर समेत बाकी सितारों ने प्यार लुटाया है. सोशल मीडिया पर रिया द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस को ये फोटोज बेहद पसंद आ रही हैं. आप बताएं आपको कैसी लगीं ये तस्वीरें?