सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच देश की तीन एंजेंसियां कर रही हैं. सीबीआई, ईडी के बाद अब इस केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भी एंट्री हो गई है. रिया को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. अब रिया और उनकी फैमिली के बारे में उनकी पड़ोसी का बयान सामने आया है.
रिया चक्रवर्ती की पड़ोसी ने कहा- चक्रवर्ती फैमिली अच्छी और काफी डीसेंट है. मैं सुशांत की बड़ी फैन हूं. मैंने सुशांत को कई बार यहां रिया के घर आते देखा है. सुशांत पड़ोसियों से भी बातचीत किया करते थे. मालूम हो, सुशांत केस में रिया मुख्य आरोपी हैं. रिया पर सुशांत के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने रिया पर उनके बेटे को सुसाइड के लिए उकसाने, बंधक बनाने, परिवार से दूर करने और पैसे हड़पने का आरोप लगाया है.
सुशांत केस में क्या है रिया का ड्रग्स कनेक्शन
उधर, रिया के ड्रग डीलर से कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है. एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है जो कि 17 अप्रैल 2020 की है. जिसमें रिया चक्रवर्ती और मिरांडा सुशी में बात हो रही है. चैट में मिरांडा ने रिया को लिखा, हाय रिया, वो स्टफ लगभग खत्म हो गया है. फिर मिरांडा ने लिखा, क्या हमें शोविक के दोस्त से लेना चाहिए, लेकिन उसके पास सिर्फ हैश और बड ही है.
रिया ने 25 नवंबर, 2019 को जया साहा को एक मैसेज भेजा था. जिसमें लिखा था- कॉफी, चाय या पानी में चार ड्रॉप इस्तेमाल करो और उसे पीने दो. फिर उसे 30-40 मिनट का वक्त दो.