बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्देशक और डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा बीते दिनों ही अस्पताल से डिसचार्ज हुए थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद वह कुछ समय तक अस्पताल में भर्ती थे. अब उनकी सेहत काफी बेहतर है और इलाज के दौरान उन्हें सलमान खान का सपोर्ट मिला जिसके लिए अब रेमो की पत्नी लिजैल ने इसके लिए दबंग खान का शुक्रिया अदा किया है.
लिजैल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पति रेमो को गलेे लगाते नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने सलमान और मुंबई में स्थित कोकिलाबेन अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, "अब तक का मेरा सबसे सबसे सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट.... इस पल को मैं हमेशा संजो कर रखोगी. भावनात्मक उतार चढ़ाव भरे हफ्ते के बाद तुम्हें गलेे लगा रही हूं."
उन्होंने लिखा, "मैं जानती हूं कि मैं तुम्हारी सामने किसी सुपरवुमन की तरह बर्ताव करती हूं लेकिन अचानक से मुझे किसी छोटे बच्चे जैसा महसूस हुआ था जो कहीं खो गया है. जिस एक बात पर मुझे भरोसा था वो या तो ईश्वर था या फिर तुम्हारा वो वादा कि तुम किसी योद्धा की तरह लड़कर लौट आओगे. सलमान खान को शुक्रिया अदा करते हुए लिजैल ने लिखा, "मैं दिल की गहराई से सलमान खान को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो मेरे लिए इमोशनल सपोर्ट रहे हैं. बहुत बहुत शुक्रिया भाई आप एक एंजेल हो जो हमेशा मौजूद रहते हो."
रेमो ने किया था रेस-3 का निर्देशन
मालूम हो कि रेमो डिसूजा सलमान खान स्टारर फिल्म रेस-3 का निर्देशन कर चुके हैं. ये मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस करने में कामयाब रही थी हालांकि क्रिटिक्स से इसे कुछ खास तारीफें नहीं मिलीं. रेमो ने एबीसीडी और एबीसीडी 2 जैसी स्ट्रीट डांसर 3डी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.