scorecardresearch
 

Reena Roy: सालों बाद रिएलिटी शो में दिखीं रीना रॉय, पहले से इतनी बदल गई हैं एक्ट्रेस

रीना रॉय अपने जमाने की वो हीरोइन हुआ करती थीं, जो अपनी दिलकश अदाओं से किसी को भी दीवाना बना दे. रीना ने जैसे ही स्टेज पर एंट्री मारी हर कोई उन्हें देखता रह गया. रीना ने कई डिस्को के हिट गाने दिए हैं. उन्हीं के एक गाने से शो में उनकी एंट्री कराई गई.

Advertisement
X
रीना रॉय
रीना रॉय

Reena Roy Video: 70 और 80 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस अपने दशक की सुपरस्टार हुआ करती थीं. रीना रॉय जल्द ही आपको अपने टीवी स्क्रीन्स पर दिखाई देने वाली हैं. नहीं नहीं वो किसी सीरियल से एक्टिंग में वापसी नहीं कर रही हैं. बल्कि सुपरस्टार सिंगर 2 शो में स्पेशल गेस्ट की तरह शामिल होने वाली हैं. मेकर्स ने सोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये प्रोमो वीडियो शेयर किया है.

रीना रॉय का लुक देख हैरान हुए फैंस 
रीना रॉय अपने जमाने की वो हीरोइन हुआ करती थीं, जो अपनी दिलकश अदाओं से किसी को भी दीवाना बना दें. रीना ने जैसे ही स्टेज पर एंट्री मारी हर कोई उन्हें देखता रह गया. रीना ने कई डिस्को के हिट गाने दिए हैं. उन्हीं के एक गाने से शो में उनकी एंट्री कराई गई. कमल हासन के साथ फिल्म सनम तेरी कसम के गाने निशा...निशा...में रीना रॉय ने अपनी कातिलाना अदाओं से सभी को घायल कर दिया था. वहीं रीना आज भी किसी से कम नहीं लगीं. स्टेज पर आते ही रीना के नाम का शोर मच गया. 

रीना रॉय का चार्म ऐसा था कि खुद हिमेश रेशमिया उठ कर खड़े हो गए. हिमेश भी रीना के गाने पर झूमते-नाचते दिखाई दिए. पूरा माहौल खुशनुमा हो गया. रीना ने शो पर बच्चों के गाने सुने और उन्हें बधाई दी. प्रोमो में रीना बच्चों को प्यार से ग्रीट करती दिखाई दे रही हैं. रीना ने कहा- ''ये जो छोटे-छोटे एटम बॉम्ब बैठे हुए है ना, सिर्फ उनके लिए मैं आई हूं.'' रीना यूं तो कहीं कोई पब्लिक अपीरियंस नहीं देती हैं. लेकिन सुपरस्टार सिंगर के मंच पर वो बच्चों संग धमाल मचाती नजर आएंगी. 

Advertisement

शो पर बच्चे रीना को ट्रिब्यूट देते नजर आएंगे. रीना के कई गानों पर बच्चे परफॉर्म करेंगे. रीना ने ना सिर्फ बच्चों का गाना एंजॉय किया बल्कि उनके साथ स्टेज पर जाकर परफॉर्मेंस भी दी. एक बच्चे की परफॉर्मेंस से खुश हो कर रीना ने कहा- ''तुम इतनी छोटी हो, फिर भी इतनी फीलिंग्स कहां से ले आती हो. मुझे पिंच करो. कितनी अच्छी परफॉर्मेंस दी है.'' 

रीना ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. शत्रुघ्न सिंहा के साथ उनकी जोड़ी को काफी सराहा जाता था. रीना प्रोमो में शत्रुघ्न के डायलॉग को भी रिपीट करती दिख रही हैं. रीना की पॉपुलर फिल्मों में जैसे को तैसा, जख्मी, सनम तेरी कसम जैसी फिल्में शामिल हैं. रीना ने क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement