scorecardresearch
 

जब 'हम आपके हैं कौन' में हुई सलमान खान की भाभी की मौत, रोने लगीं रीमा लागू

साल 2017 में सिनेस्तान संग बातचीत में रेणुका शहाणे ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि रीमा लागू के टैलेंट को ऑडियन्स ने पहचाना. उन्हें उनके टैलेंट के मुताबिक कभी रोल्स मिल ही नहीं पाए. हालांकि, फिल्म 'वास्तव' (1999) में जो उन्होंने रोल किया था, वह काबिले-तारीफ था.

Advertisement
X
रीमा लागू, रेणुका शहाणे
रीमा लागू, रेणुका शहाणे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेणुका को आई रीमा लागू की याद
  • 'हम आपके हैं कौन' का शेयर किया किस्सा

90 के दशक में रीमा लागू (Reema Lagoo) ने कई फिल्मों में मां का किरदार निभाया. इसी से उन्हें पहचान भी मिली. उस समय में रीमा लागू की उम्र ज्यादा नहीं थी. वह अपनी को-स्टार्स और एक्ट्रेसेस से कुछ ही साल बड़ी थीं, लेकिन मां के रोल में वह जब भी पर्दे पर आती थीं तो जान डाल देती थीं. रीमा लागू ने कई हिट फिल्में दीं. कई आयकॉनिक फिल्मों में काम किया. अपनी परफॉर्मेंस को दर्शकों के बीच सराहनीय बनाया. 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया' और 'हम साथ साथ हैं' तीन फिल्में रीमा लागू के करियर की ऐसी रहीं जो लोगों के दिमाग में छप गईं. तीनों ही फिल्मों में इन्होंने एक स्वीट मां का रोल अदा किया. इनकी को-स्टार और ऑनस्क्रीन बेटी रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) का मानना है कि रीमा लागू इससे भी काफी ज्यादा चीजें कर सकती थीं, लेकिन उनके टैलेंट को उस तरीके से पहचान न मिल सकी. 

रेणुका शहाणे ने बयां किया किस्सा
साल 2017 में सिनेस्तान संग बातचीत में रेणुका शहाणे ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि रीमा लागू के टैलेंट को ऑडियन्स ने पहचाना. उन्हें उनके टैलेंट के मुताबिक कभी रोल्स मिल ही नहीं पाए. हालांकि, फिल्म 'वास्तव' (1999) में जो उन्होंने रोल किया था, वह काबिले-तारीफ था. और उनके अलावा उस रोल को कोई और निभा भी नहीं पाता. उसके अलावा रीमा लागू को कभी मजबूत किरदार निभाने के लिए मिले ही नहीं. उनके अंदर एक वर्सैटैलिटी थी, लेकिन उन्हें केवल एक मां के रूप में ही देखा गया. लोगों ने उनके काम को पहचाना ही नहीं जो कि मुझे बहुत खराब लगता है, लेकिन रीमा लागू को कभी इस बात का अफसोस नहीं रहा. 

KBC के इस सवाल में छिपा था पति का नाम, रेणुका शहाणे ने यूं किया रिएक्ट

Advertisement

रेणुका शहाणे, रीमा लागू संग काफी करीबी रिश्ता रखती थीं. फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में जब रेणुका शहाणे की मौत हो जाती है तो यह सीन शूट करना सभी के लिए बहुत दर्दनाक था. इस सीन को शूट होते देख रीमा लागू फूट-फूटकर रोने लगी थीं. 

आशुतोष-रेणुका की लव स्टोरी: एक कविता से बनी बात, ऐसे हुआ था इजहार

रेणुका शहाणे ने कहा कि जब अस्पताल में मैं उस सीन में दम तोड़ देती हूं तो वह देखकर रीमा लागू काफी इमोशनल हो गई थीं. वह रोने लगी थीं. जब सूरज सर ने सीन को लेकर 'कट' बोला, वह फिर भी रोती रहीं. उन्हें काफी अफेक्ट हुआ था. बहुत देर बाद जाकर वह चुप हुई थीं. मैं उठी थी और मैंने उन्हें गले लगाया था और कहा था कि मैं जिंदा हूं. उस सीन में उनके इमोशन्स काफी रियल थे. रेणुका शहाणे का कहना रहा कि रीमा लागू उन्हें लेकर काफी प्रोटेक्टिव थीं. दोनों ही एक ही मेकअप रूम शेयर करती थीं और साथ ही लंच करती थीं. 

 

Advertisement
Advertisement