scorecardresearch
 

'Shool' में Raveena Tandon को कास्ट नहीं करना चाहते थे राम गोपाल वर्मा, ऐसे बनी बात

रवीना कहती हैं- 'राम गोपाल वर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. और वे ब‍िल्कुल भी कन्व‍िन्स नहीं थे. उन्होंने कहा- नहीं यार रवीना. मैं अपनी आंखे बंद करता हूं और मैं बस तुम्हें 'अंख‍ियों से गोली मारे' में देख पाता हूं.' मैंने कहा रामू प्लीज यार, वो मुझे मंजरी के रोल में देख ही नहीं रहे थे.'

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शूल फिल्म में रवीना को कास्ट नहीं करना चाहते थे RGV
  • कैसी बनी बात एक्ट्रेस ने बताया

ह‍िंदी स‍िनेमा में 90 के दशक की खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस में से एक रवीना टंडन कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म पत्थर के फूल से ही दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी. उन्होंने कई अलग-अलग किरदारों को पर्दे पर बारीकी से उतारा. बॉलीवुड में उनकी काफी डिमांड थी, लेक‍िन एक रोल ऐसा था जिसके लिए रवीना को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा को फिल्म शूल में रवीना की कास्ट‍िंग पर डाउट था. 

एक्ट्रेस ने राजीव मसंद के एक्टर्स राउंडटेबल 2021 में इस बात का खुलासा किया है. रवीना कहती हैं- 'शूल के लिए मुझे लड़ना पड़ा था. फिल्म के डायरेक्टर E Nivas (Eeshwar Nivas) को कोई शक नहीं था. अगर आप शूल देखें तो उसमें मनोज बाजपेयी और मैं हूं. मैंने मंजरी का रोल निभाया है, जो कि एक लोवर मिडिल क्लास बिहारी हाउसवाइफ है, मांग में नारंगी कलर का सिंदूर लगाती है और बाकी सब.'

गोवा से हॉलीडे मनाकर लौटे रणवीर शोरे, बेटे को हुआ कोरोना

RGV नहीं चाहते थे शूल में रवीना की कास्ट‍िंग 

'राम गोपाल वर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. और वे ब‍िल्कुल भी कन्व‍िन्स नहीं थे. उन्होंने कहा- नहीं यार रवीना. मैं अपनी आंखे बंद करता हूं और मैं बस तुम्हें 'अंख‍ियों से गोली मारे' में देख पाता हूं.' मैंने कहा रामू प्लीज यार, वो मुझे मंजरी के रोल में देख ही नहीं रहे थे.'

Advertisement

आगे कैसे रवीना ने राम गोपाल वर्मा को मनाया इसपर रवीना बताती हैं. 'मैंने उन्हें एक शॉट के लिए रिक्वेस्ट की. ई न‍िवास को पता था कि यही मेरी मंजरी है. मैं अपने मेकअप रूम से बाहर आई, कॉर‍िडोर के पास जा रही थी. मैं मंजरी के लुक में थी. रामू मेरे आगे आए. मैंने उन्हें देखा और कहा- रामू कैसे हो? हम तुम्हारा ही इंतजार कर रहे थे. पर हमने पहले ही शुरू कर दिया है.'

क्या Disha Patani संग मालदीव में हैं Tiger Shroff? एक्टर का वीडियो दे रहा हिंट

जब रवीना ने पूछा हाल, ब‍िना कुछ बोले चले गए थे RGV 

इसके बाद राम गोपाल वर्मा ब‍िना कोई रिएक्शन दिए वहां से चले गए. रवीना आगे कहती हैं- 'मुझे लगा कि वो सच में नहीं चाहते कि मैं इस फिल्म में काम करूं. पर मैं फिर भी शूट पर गई और अपना काम करने लगी. अचानक 5-7 मिनट के बाद मैंने उन्हें सुना 'Oh my God! रवीना वो तुम थी?' और मैंने कहा 'मैं अपना केस यहीं बंद करती हूं. और इस तरह से मुझे उन्हें कन्व‍िन्स करना पड़ा क्योंक‍ि मैं उस ब्रेकथ्रू का इंतजार कर रही थी. मैं पहले जो कर रही थी उससे मैं थक चुकी थी.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement