बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म 'रश्मि रॉकेट' को लेकर चर्चा में आ गई हैं. इनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. थिएटर्स में नहीं, बल्कि ओटीटी पर तापसी पन्नू की यह फिल्म दशहरा पर रिलीज होगी. यूट्यूब पर जारी हुए ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि तापसी पन्नू ने इस फिल्म में एक एथलीट की भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है. रॉनी स्क्रूवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है.
रिलीज हुआ ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत तापसी पन्नू से होती है, जिनका नाम रश्मि है. बैकग्राउंड में तापसी की मां सुप्रिया पाठक बोलती सुनाई देती हैं कि आपने बहुत सर पर चढ़ा रखा है इसे, मेरी नहीं सुनती. इसपर एक्टर कहते हैं कि वह खुद की सुनती है न, वही सबसे बड़ी बात है. तापसी पन्नू कहती हैं कि मुझे थोड़ी न बनना था एथलीट, जिस देश के लिए मेडल जीता है न उस देश ने एक चुटकी में इतनी जोर से गिराया कि क्रैश हो गया रॉकेट.
बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम पर तापसी ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि फिल्म का ट्रेलर आज शाम 6:30 बजे जारी किया जाएगा. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'रश्मि रॉकेट की स्पीड से आ रही है आज शाम 6:30 बजे. गेट-सेट तो हो गया है, अब बस गो होना बाकी है.' तापसी की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म जी-5 पर रिलीज होगी.
थियेटर नहीं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की Rashmi Rocket, आ गई रिलीज डेट
इससे पहले तापसी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था और इसकी रिलीज डेट भी बताई थी. शेयर किए गए पोस्टर में तापसी के संग फिल्म के अन्य किरदारों की भी झलक दिखाई दी थी. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "ये चुनौतियों भरी रेस शुरू हो चुकी है और अब रावण दहन पर ही आकर रुकेगी. बहुत कुछ नष्ट करना है रश्मि को इस साल. आप भी रश्मि के साथ इस ट्रैक में शामिल हो जाइए. इसमें आपको उसकी जरूरत पड़ेगी. रश्मि रॉकेट 15 अक्टूबर, 2021 को जी-5 पर रिलीज की जाएगी."