बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रहीं टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा में रही हैं. बिग बॉस सीजन 13 के दौरान उनकी जिंदगी से जुड़े कई बड़े और सनसनीखेज खुलासे नेशनल टेलीविजन पर किए गए थे. अब हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की है.
एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि देसाई ने नंदीश संधू से तलाक के बारे में बताया. पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब मैं उस प्रक्रिया में थी, तो मेरे लिए वो पूरी प्रक्रिया ही बहुत ज्यादा तनावपूर्ण थी. मैं इसे हैंडल नहीं कर पा रही थी. इसीलिए मैं वो नहीं हो पा रही थी जो मैं वास्तव में हूं, बल्कि मैं कोई और ही होने की कोशिश कर रही थी जो कि मैं बिलकुल भी नहीं हूं." बता दें कि साल 2016 में रश्मि और नंदीश की शादी हुई थी और 4 साल के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था.
रश्मि ने कहा कि बहुत से लोगों ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जज किया जो कि हमारी तरह नहीं थे और जिन्होंने आपसी तौर पर मिलकर इसका फैसला लिया था. एक्ट्रेस ने कहा, "मैं हमेशा आगे खड़ी रही, लेकिन उस दौरान, हर किसी ने मुझ पर शक किया. लोग आपको एक शख्स के तौर पर देखते हैं ना कि एक कपल के तौर पर. वे इस बात को नहीं समझते हैं कि चीजें हमेशा दो लोगों के बीच में होती हैं."
हमें एक दूसरे से कोई शिकायत नहीं
रश्मि ने बताया, "कोई तो वजह होनी चाहिए ना? हम अलग हो गए और पार्टनर मूव ऑन कर गया और मैं भी ठीक हूं. मैं बहुत सम्मान करती हूं इस बात का कि हम दोनों एक ही जगह पर और एक साथ किसी पार्टी में जब एक दूसरे से टकरा जाते हैं तो हम खुशी से मिलते हैं. हमें एक दूसरे से कोई शिकायतें नहीं हैं. जो कि बहुत खूबसूरत बात है. मैं खुश हूं. वो खुश है. और आपको क्या चाहिए?"
बता दें कि रश्मि और नंदीश दोनों को टीवी शो उतरन की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया था औऱ दोनों ने साल 2012 में एक दूसरे से शादी कर ली.