बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा जोरों पर है. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. पिक्चर में रणवीर सिंह एकदम धांसू अवतार में नजर आए. उनके साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल को धुआंधार अवतार में देखा गया. वहीं एक्टर आर माधवन एक सरकारी अफसर के रोल में दिखे. ऐसे में सभी के मन में फिल्म की कहानी को लेकर दिलचस्पी पैदा हो गई है.
धुरंधर के ट्रेलर में दिखा पाकिस्तान
रणवीर सिंह को 'धुरंधर' के ट्रेलर में एक गुंडे के रोल में देखा जा सकता है. वो मारपीट करते, दबदबा दिखाते और सिगरेट फूंकते नजर आए हैं. उनके लंबे बालों के साथ गैंगस्टर अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है. पिक्चर के ट्रेलर में कई सीन्स में पाकिस्तान देखा जा सकता है. ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल थे कि आखिर इन सीन्स की शूटिंग कहां हुई है? क्या इसके लिए मेकर्स पाकिस्तान गए थे या फिर मुंबई में ही सेट तैयार किया गया था.
पाकिस्तान में हुई है धुरंधर की शूटिंग?
खबरों की मानें तो 'धुरंधर' में पाकिस्तान का काफी हिस्सा दिखाया जाने वाला है. इन सीन्स की शूटिंग थाईलैंड में की गई है. मेकर्स ने थाईलैंड की लोकेशन्स को इस तरह चुना और सजाया कि वे पाकिस्तान की तरह दिखें, जिससे कहानी को प्रामाणिकता मिले. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'धुरंधर' की शूटिंग के लिए थाईलैंड के बैंकॉक और अन्य जगहों में विशेष सेट तैयार किए गए थे. थाईलैंड सरकार ने भी 'धुरंधर' की टीम को शूटिंग के लिए सहयोग किया था.
ये पहली बार नहीं है जब थाईलैंड में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई हो. इससे पहले 'वान्टेड', 'रेडी', 'एक था टाइगर' और 'बागी 2' जैसी फिल्मों के कई सीन्स भी वहां फिल्माए गए हैं. इतना ही नहीं, नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द सर्पेंट' और मार्वल की सीरीज 'मिस मार्वल' के लिए भी पाकिस्तान का सेट थाईलैंड में बनाया गया था. 'मिस मार्वल' में पाकिस्तान का सफर दिखाने वाले कुछ सीन थाईलैंड में शूट हुए थे. इसमें 'मिस मार्वल' का वायरल चैज सीन शामिल था, जिसकी शूटिंग बैंकॉक में हुई थी. वहीं 'द सर्पेंट' में बैंकॉक को कराची और पाकिस्तान की अन्य जगहों जैसा दिखाया गया था. मेकर्स ने इसे पाकिस्तानी माहौल में परफेक्ट बनाने के लिए थाईलैंड में ज्यादातर इंटीरियर और शहरों को रीक्रिएट किया था.
फिल्म 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फेम डायरेक्टर आदित्य धर कर रहे हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.