रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. उनकी एक्टिंग अपनी हर फिल्म में शानदार होती है. वो अपने रोल को अपनी हर फिल्म से बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. फिर चाहे वो फिल्म 'सरबजीत' हो या कुछ समय पहले आई 'स्वतंत्र वीर सावरकर'. रणदीप ने हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में भी काम किया था. इस फिल्म में वो मार्वेल फेम हीरो क्रिस हेम्सवर्थ के साथ दमदार एक्शन करते नजर आए थे.
'एक्सट्रैक्शन' फिल्म में रणदीप ने किया था काम, क्यों नहीं मिली तारीफ?
रणदीप का काम फिल्म में बाकी सभी एक्टर्स के जितना शानदार था. मगर उन्हें बॉलीवुड की तरफ से उतनी तारीफ नहीं मिली थी. किसी भी बड़े एक्टर ने उनके काम को नहीं सराहा था. हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान रणदीप ने 'एक्सट्रैक्शन' फिल्म और उससे नहीं मिलने वाली सराहना पर बात की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इंडस्ट्री की तरफ से किसी भी रोल के लिए तारीफ नहीं मिलती है. उनका मानना है कि शायद लोग उनसे डरते हैं.
रणदीप ने कहा, 'मुझे बॉलीवुड की तरफ से एक्सट्रैक्शन फिल्म में मेरे काम के लिए कोई तारीफ नहीं मिली, ना ही किसी का फोन आया था. लेकिन जिन लोगों ने देखी थी उन्होंने मेरी काफी तारीफ की. मेरे साथ कई सारे फैन मोमेंट्स भी हुए थे. जब मैंने तेलुगु फिल्ममेकर्स के साथ काम किया था, वहां के कई एक्शन डायरेक्टर्स ने उस फिल्म को देखा था.'
'वो कुछ उसी तरह का बनाना भी चाहते थे. उन्होंने मुझसे पूछा भी कि हमने वो सभी एक्शन सीन्स कैसे परफॉर्म किए थे. लेकिन बॉलीवुड में किसी ने उस बारे में बात नहीं की थी. यहां तक की जो एक्टर्स हॉलीवुड की फिल्मों में छोटे रोल्स करते हैं, उन्हें भी लोगों की तरफ से शुभकामनाएं मिलती हैं और आगे काम भी मिलता है. मगर मेरे केस में ऐसा कुछ नहीं हुआ था.'
बॉलीवुड से नहीं मिली सराहना, क्या रणदीप से डरते हैं लोग?
जब रणदीप से आगे पूछा गया कि क्या वो मानते हैं कि बाकी एक्टर्स के मुकाबले उनका पीआर कमजोर है? तो उन्होंने माना, 'हां मेरा पीआर भी कमजोर है और पता नहीं शायद उन्हें डर लगता है. मुझे फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से कभी मेरे किसी भी रोल के लिए तारीफ नहीं मिली है. मुझे अब एक समय के बाद चाहिए भी नहीं. मैं अब अपना काम करना चाह रहा हूं, खुद को मात देना चाहता हूं. मुझे नहीं पता कोई क्यों मेरे पास मेरी तारीफ करने नहीं आया, लेकिन मुझे उसका गम भी नहीं है.'
रणदीप इन दिनों अपनी फिल्म 'जाट' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म में उन्होंने अपने किरदार राणातुंगा से सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने 'जाट' में सनी देओल को अच्छी टक्कर दी जिसे देखने में ऑडियंस को काफी मजा आ रहा है.