आलिया भट्ट जल्द ही गंगूबाई के रूप में बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. ये हफ्ता आलिया भट्ट और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए काफी खुशीभरा और गर्व का मौका था. बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आलिया और भंसाली ने मिलकर अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को दुनिया के सामने प्रेजेंट किया. स्क्रीनिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए भंसाली ने आलिया के बारे में मजेदार बात भी बताई.
घर में गंगूबाई की तरह बात करती हैं आलिया
'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट ने एक ऐसी लड़की का रोल निभाया है, जिसे वैश्यालय में बेच दिया जाता है. इसके बाद वो आगे बढ़ती है और वैश्यालय की मालकिन बनती है और माफिया क्वीन कहलाती है. संजय लीला भंसाली ने बताया कि आलिया भट्ट कैसे गंगूबाई में तब्दील हुई थीं. उन्होंने प्रेस कॉन्फरेंस में कहा, 'मुझे लगता है असल जिंदगी में वह आलिया से ज्यादा गंगूबाई बन गई थीं. उनका बॉयफ्रेंड मुझसे शिकायत करता है कि यह घर पर गंगूबाई की तरह बात करती हैं. यह एक किरदार में समा जाने जैसा है.'
Ranbir Kapoor की 'दीवानी' हैं Alia Bhatt, रिलेशनशिप पर बोलीं- प्यार किया तो डरना क्या
मरने से पहले आलिया का ये सीन दोबारा देखना चाहते हैं भंसाली
भंसाली ने यह भी बताया कि उन्हें कब इस बात का एहसास हुआ था कि आलिया गंगूबाई के किरदार में रम गई हैं. भंसाली ने बताया, 'मुझे नहीं पता था कि आलिया अच्छी डांसर हैं. जब ढोलीड़ा गाने पर उन्होंने डांस किया तब मैंने सोचा कि यह एक्टर अपने किरदार में खो गया है. इस बारे में मैं बात करने और सोचने पर भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आप कहां हैं उसे भूल जाते हैं, सारी बातें, आपके सामने कौन है, कैमरा, आप क्या पसंद करते हो, क्या महसूस करते हो.'
उन्होंने आगे कहा, 'वह अपने किरदार में घुल गई थीं और उस गाने में उन्होंने अपना पूरा गुस्सा निकल दिया. यह एक गाना है जो मुझे मरते दम तक याद रहेगा. अगर कोई एक शॉट है जो मैं मरने से पहले देखना चाहता हूं तो वो आलिया का वो शॉट है, क्योंकि वह अभी तक का बेस्ट शॉट है जो मैंने लंबे समय बाद किसी एक्टर को करते देखा है.'
आलिया भट्ट के 'गंगूबाई' लुक को Urfi Javed ने किया कॉपी, लोग बोले- पहली बार कुछ ढंग का पहना
आलिया भट्ट से स्क्रीनिंग के बाद कुछ शब्द कहने के लिए कहा गया तब उन्होंने गंगूबाई के अंदाज में कहा था, 'भाषण वाषण देने की आदत नहीं है मुझे.' इसके बाद उन्होंने दर्शकों को अपनी फिल्म देखने के लिए शुक्रिया कहा. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया के साथ विजय राज, शांतनु माहेश्वरी, अजय देवगन और सीमा पाहवा नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.