scorecardresearch
 

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के नए घर में ऋषि कपूर को डेडिकेट होगा स्पेशल रूम, क्या होगा खास?

इंसाइडर के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि कपल की इस हाई-राइज बिल्डिंग में सारी लग्जरी सुविधाएं मौजूद होंगी. रणबीर-आलिया की शादी ऋषि कपूर का सपना था. परिवार ने काफी प्यार से एक्टर से जुड़ी सारी यादों को संभालकर रखा है. उनकी फेवरेट कुर्सी से लेकर फेवरेट बुकशेल्फ तक. इन सभी यादगार चीजों को ऋषि कपूर को डेडिकेटेड कमरे में संजोया जाएगा. 

Advertisement
X
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगले साल शादी करेंगे रणबीर-आलिया
  • कपल का बन रहा नया घर
  • ऋषि कपूर को डेडिकेट होगा स्पेशल रूम

बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी चाहे अगले साल के लिए खिसक गई हो. लेकिन कपल का नया आशियाना फुल स्पीड से बन रहा है. शादी के बाद रणबीर-आलिया यहां शिफ्ट होंगे. सूत्र के मुताबिक, दोनों के इस घर में ऋषि कपूर के नाम एक स्पेशल रूम तैयार किया गया है. जो एक्टर की यादों को हर पल उनके करीब रखेगा.

रणबीर-आलिया के नए घर में ऋषि कपूर के नाम बनेगा स्पेशल रूम
इंडिया टुडे डॉट इन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आलिया-रणबीर के घर में एक खास कमरा एक्टर के पिता ऋषि कपूर को डेडिकेट किया जाएगा. इंसाइडर के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि कपल की इस हाई-राइज बिल्डिंग में सारी लग्जरी सुविधाएं मौजूद होंगी. रणबीर-आलिया की शादी ऋषि कपूर का सपना था. परिवार ने काफी प्यार से एक्टर से जुड़ी सारी यादों को संभालकर रखा है. उनकी फेवरेट कुर्सी से लेकर फेवरेट बुकशेल्फ तक. इन सभी यादगार चीजों को ऋषि कपूर को डेडिकेटेड कमरे में संजोया जाएगा. 

Preity Zinta Twins: 46 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनीं Preity Zinta, बताया क्या रखा है नाम
 

रणबीर और आलिया ने अपने नए घर को डिजाइन कराने में काफी मेहनत और समय दिया है. वे अपने घर को कोजी और homely बनाना चाहते हैं. नीतू कपूर ने घर के लिए अपने इनपुट्स और सुझाव दिए हैं. नीतू कपूर ने ये सुनिश्चित किया है कि परिवार के रीति रिवाजों के लिए कैसे स्पेस बनाना है. कृष्णाराज के पुराने बंगले की तरह चीजों को कैसे संजोकर रखना है.

Advertisement

Patralekhaa को पैपराजी ने बुलाया भाभी जी, सुनकर हंसने लगे Rajkummar Rao
 

रणबीर और आलिया के इस घर में टेंपरेचर कंट्रोल स्विमिंग पूल, ओपन एयर amphitheatre जैसी कई सारी मॉर्डन सुविधाएं होंगी. सूत्रों के मुताबिक, कपल ने कॉन्ट्रैक्टर को 2022 से पहले काम पूरा करने को कहा है. बिल्डिंग की सारी डिटेल्स पर आलिया, रणबीर और नीतू कपूर नजर रख रहे हैं. पिछले महीने पैपराजी ने तीनों को बांद्रा स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर कैप्चर किया था. 


 

Advertisement
Advertisement