
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे रिजिनल भाषाओं के एक्टर्स काम करते हैं और अपनी पहचान बनाते हैं. बंगाली सिनेमा से तो कई सारे स्टार्स हमेशा से ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर आते रहे हैं. मगर इसमें कोई दोराय नहीं है कि मराठी एक्टर्स ने भी बॉलीवुड में अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है. इन्हीं में से एक नाम है एक्टर रमेश देओ का. रमेश देओ उन चुनिंदा एक्टर्स में से रहे हैं जिन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब 7 दशक हो चुके हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं एक्टर के जीवन से जुड़ी कुछ बातें.
रमेश देओ का जन्म 30 जनवरी, 1929 को कोल्हापुर में हुआ था. उन्होंने साल 1962 में प्रदीप कुमार की फिल्म आरती से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे दस लाख, महरबान और शिखर जैसी फिल्मों में नजर आए. मगर उन्हें अधिकतर पहचान मिली राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और संजीव कुमार की फिल्मों में काम करने पर. वे खिलौना, जीवन मृत्यु, आनंद, मेरे अपने, लाखों में एक, कोशिश, प्रेम नगर, यही है जिंदगी, दादा. श्रीमान-श्रीमती, अल्ला राखा, मिस्टर इंडिया, तूफान और घायल जैसी फिल्में शामिल हैं.

एक्टर की उम्र अब काफी ज्यादा हो चली है इस वजह से वे फिल्मों में कम ही नजर आते हैं. साल 2021 में वे अपना 92वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी वाइफ सीमा देओ भी फिल्मों से जुड़ी रही हैं और वे भी पति रमेश देओ के साथ आनंद फिल्म में नजर आई थीं. उनके दोनों बेटे अजंक्य देओ और अभिनव देओ भी फिल्मों से जुड़े हुए हैं. रामेश देओ की कुछ पिछली फिल्मों की बात करें तो वे जॉली एलएलबी, चांदी और घायल वन्स अगेन जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.
राजेश खन्ना ने कही थी ये बात
रमेश देओ ने ना सिर्फ 300 के करीब हिंदी फिल्मों में काम किया है बल्कि वे कई सारी मराठी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने कई सारे मराठी सीरियल्स में भी काम किया है. वे थिएटर से भी लंबे वक्त तक जुड़े रहे हैं. रमेश देओ के बारे में आनंद फिल्म के उनके को-स्टार और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने कहा था कि वे (रमेश देओ) मराठी सिनेमा के सुपरस्टार हैं.
दरअसल जब रमेश देओ को ये पता चला कि वे राजेश खन्ना की फिल्म में काम करने जा रहे हैं तो वे नर्वस हो गए. मगर जब राजेश खन्ना आए और उन्होंने रमेश देओ को देखते हुए कहा कि वे उनकी झलक पाने के लिए गिरगॉम के ईरानी होटल के पास खड़े रहते थे तो रमेश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे काका के साथ काम करने को लेकर नर्वस फील कर रहे थे. मगर ये सुनते ही उनका डर दूर हो गया. इसमें कोई दोराय नहीं है कि रमेश देओ ने अपना सारा जीवन अभिनय के क्षेत्र में समर्पित कर दिया और खूब नाम कमाया.