scorecardresearch
 

रकुल प्रीत सिंह ने बनाया पैनकेक, जल गए तो भाई बोला- दीदी ये क्या बनाया?

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया था. वीडियो में वह स्पोर्ट्स वियर पहने नजर आ रही हैं. रकुल किचन में खड़ीं फ्राइंग पैन में से कुछ निकाल रही हैं. देखकर पता चल रहा है कि उनकी बनाई डिश जल गई है. ऐसे में रकुल के भाई अमन ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह 
रकुल प्रीत सिंह 

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी रकुल की अच्छी फैन फॉलोइंग है और वह अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब रकुल प्रीत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रकुल कुकिंग कर रही हैं.

रकुल के भाई उनके उड़ाया उनका मजाक

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया था. वीडियो में वह स्पोर्ट्स वियर पहने नजर आ रही हैं. रकुल किचन में खड़ीं फ्राइंग पैन में से कुछ निकाल रही हैं. देखकर पता चल रहा है कि उनकी बनाई डिश जल गई है. ऐसे में रकुल के भाई अमन ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए अमन ने लिखा, 'अच्छा हुआ जब रकुल ने सुबह मुझे पैनकेक खाने को पूछा तो मैंने मना कर दिया था.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aman (@aman01offl)

वीडियो में अमन, रकुल से पूछते हैं - दीदी ये क्या बनाया आपने? इसपर रकुल प्रीत सिंह हंसती हैं और कहती हैं कि वह इस पैनकेक के हिस्सों से पुडिंग या कुछ बना लेंगी. साथ ही रकुल कहती हैं कि उन्होंने ज्यादा तेल का इस्तेमाल नहीं किया, इसलिए ऐसा हुआ. 

Advertisement

इन फिल्मों में नजर आएंगी रकुल प्रीत

बात अगर रकुल प्रीत सिंह के प्रोजेक्ट्स की तो हाल ही में उन्हें फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में अर्जुन कपूर संग देखा गया था. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को मिक्स रिएक्शन मिला था. अब फिल्म मेडे, थैंक गॉड आदि में नजर आने वाली हैं. दोनों फिल्मों में उनके साथ अजय देवगन होंगे. साथ ही रकुल, जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक में भी काम कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement