एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन अपनी पोस्ट के कारण चर्चा में रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है. राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हर जानकारी साझा करती हैं. राखी सावंत ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उनका म्यूजिक वीडियो जल्द रिलीज होने वाला है. अब आपको बता दें उनके म्यूजिक वीडियो 'ड्रीम में एंट्री' का टीजर आउट हो चुका है, जिसमें राखी काफी गॉर्जियस लग रही हैं.
राखी के म्यूजिक वीडियो का टीजर हुआ आउट
राखी ने ये टीजर वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तैयार हो जाओ मेरी एंट्री के लिए, 18 जून को सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर #DreamMeinEntry #GirlsNightOut" राखी का ये सॉन्ग 18 जून को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
राखी के इस पोस्ट को देख उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियां देते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए म्यूजिक वीडियो के टीजर पर लिखा, "बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "आपका ये सॉन्ग सुपरहिट होगा." इसके अलावा बाकी यूजर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं.
एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट
राखी ने ली वैक्सीन की पहली डोज
इससे पहले राखी ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे वैक्सीन की पहली डोज लेती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वे काफी घबराई हुई नजर आ रही हैं. वे नर्स से गाना गाने की इजाजत भी लेती दिखाई दे रही हैं. वह अपने म्यूजिक वीडियो 'ड्रीम में एंट्री" की लाइन्स गाती नजर आईं. उनके इस वीडियो पर विंदु दारा सिंह ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "आपके हाथ में कोवीशील्ड की एंट्री."
बिग बॉस के वो एक्स कंटेस्टेंट्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप रह जाएंगे हैरान
बिग बॉस में नजर आईं राखी सावंत
राखी को पिछली बार बिग बॉस 14 में देखा गया था. शो में राखी के आने के बाद बिग बॉस 14 की टीआरपी में काफी चेंज इजाफा देखने को मिला था. राखी ने शो के दौरान अपने फैंस के दिलों में काफी जगह बनाई. उन्होंने शो में एंटरटेनमेंट की कोई कसर नहीं छोड़ी. बिग बॉस 14 के समय राखी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे भी किए थे.