scorecardresearch
 

राखी सावंत ने कसा रुबीना पर तंज, 'टाइम निकालकर मेरी बीमार मां से मिल लो'

राखी ने बताया है कि रुबीना ने अभी तक अस्पताल में आ उनकी मां से मुलाकात नहीं की है. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनकी मां रुबीना से लंबे समय से मिलना चाहती हैं, लेकिन वे अस्पताल आने का टाइम नहीं निकाल पा रही हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत और रुबीना दिलैक
राखी सावंत और रुबीना दिलैक

बिग बॉस सीजन 14 में शानदार गेम से सभी को इंप्रेस करने वालीं राखी सावंत इस समय अपनी बीमार मां की सेवा में लगी हुई हैं. कैंसर से पीड़ित राखी की मां की अस्पताल में कीमो थेरेपी चल रही है और तमाम बड़े सेलेब्स एक-एक कर उनकी मां से मुलाकात करने आ रहे हैं. लेकिन राखी को एक बात का काफी गुस्सा है. गुस्सा भी ऐसा है कि उन्होंने एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को काफी कुछ सुना दिया है.

रुबीना से क्यों नाराज राखी सावंत?

राखी ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया है कि रुबीना ने अभी तक अस्पताल में आ उनकी मां से मुलाकात नहीं की है. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उनकी मां रुबीना से लंबे समय से मिलना चाहती हैं, लेकिन वे अस्पताल आने का टाइम नहीं निकाल पा रही हैं. इस बारे में राखी कहती हैं- रुबीना को मैंने कई बार मैसेज किया लेकिन कोई जवाब नहीं. मैंने सुना कि वो मेरी मां की मदद करना चाहती हैं. मैं बताना चाहती हूं कि मुझे कोई मदद नहीं चाहिए. मेरी मां तो होश में आने के बाद से ही तुम्हारा नाम ले रही हैं. वो तुमसे और अली से मिलना चाहती हैं. अपने व्यस्त शेड्यूल से टाइम निकाल मिलने आ जाओ. मिल नहीं सकते तो वीडियो कॉल ही कर लो. मेरी मां तुम्हें काफी पसंद करती हैं.

Advertisement

राखी की वजह से रुबीना की इमेज को नुकसान?

एक्ट्रेस का ये कहना रुबीना की इमेज के लिहाज से ठीक नहीं है. जिन रुबीना दिलैक को बिग बॉस के घर में सभी का ध्यान रखते हुए देखा गया था, अब राखी का उन्हें इस अंदाज में प्रोजेक्ट करना उनकी छवि को खराब करने वाला है. वैसे राखी ने तो जरूर रुबीना पर तंज कसा है, लेकिन एक्ट्रेस की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है. अभी ये भी साफ नहीं है अगर राखी की अपील के बाद रुबीना उनकी मां से मिलने आती हैं या नहीं. वैसे जवाब तो अभी तक अली गोनी की तरफ से भी नहीं आया है जिनको लेकर भी राखी ने काफी गुस्सा दिखाया है.

मालूम हो कि राखी की बीमार मां से विकास गुप्ता से लेकर कश्मीरा शाह तक, कई सेलेब्स ने मुलाकात की है. एक्टर सलमान खान ने तो आगे आकर मदद भी की है. ऐसे में राखी अपने सभी दोस्तों और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट से उम्मीद लगाएं बैठी हैं कि वे भी आगे आएं और उनकी मां के लिए दुआ मांगे.

Advertisement
Advertisement