scorecardresearch
 

रजनीकांत ने लगाया बीमार फैन को फोन, कहा- अब बेहतर महसूस कर रहा हूं

इससे पहले रजनीकांत ने अपने एक फैन को वॉइस नोट भी भेजा था जो कोरोना वायरस और किडनी से संबंधित परेशानियों से जूझ रहा था. इस 19 सेकेंड्स के वॉइस नोट में रजनीकांत ने अपने फैन मुरली में आत्मविश्वास जगाने की कोशिश की थी और उन्हें हिम्मत बंधाई थी. 

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत का स्टारडम जगजाहिर है. हालांकि रजनीकांत भी अपने फैंस को हमेशा सपोर्ट करते रहे हैं. रजनीकांत अक्सर अपने फैंस से चेन्नई के राघवेंद्र मंडपम में मुलाकात करते हैं और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराते हैं. हाल ही में रजनीकांत एक बार फिर चर्चा में हैं. 

दरअसल रजनीकांत ने अपने एक बीमार फैन को फोन लगाकर उनका हालचाल पूछा है. मुत्थामानी नाम के इस शख्स ने 45 साल पहले रजनीकांत का सबसे पहला फैन क्लब तैयार किया था. फिलहाल ये शख्स चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है. रजनीकांत को जब पता चला कि उनका सुपर फैन बीमार है तो उन्होंने फौरन मुत्थामानी को फोन लगा दिया और उनसे हालचाल पूछा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Vanakkam! Vandhuten nu sollu!

A post shared by Rajinikanth (@rajinikanth) on

रजनीकांत ने ये भी कहा कि वे मुत्थामानी की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करेंगे. वही रजनी के सुपर फैन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैं पिछले 10-12 दिनों से काफी डिप्रेस्ड फील कर रहा था. रजनीकांत सर की आवाज सुनकर काफी अच्छा लगा. मेरे लिए वे मेरे पिता, माता, सबकुछ हैं. 

Advertisement

कोरोना पीड़ित फैन को भी रजनीकांत ने भेजा था वॉइसनोट

इससे पहले रजनीकांत ने अपने एक फैन को वॉइस नोट भी भेजा था जो कोरोना वायरस और किडनी से संबंधित परेशानियों से जूझ रहा था. इस 19 सेकेंड्स के वॉइस नोट में रजनीकांत ने अपने फैन मुरली में आत्मविश्वास जगाने की कोशिश की थी और उन्हें हिम्मत बंधाई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत की पिछली फिल्म दरबार थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी, नयनतारा और निवेता थॉमस जैसे सितारे नजर आए थे. रजनीकांत अब फिल्म अनन्थे में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ खुशबू सुंदर, कीर्ति सुरेश, नयनतारा और मीना जैसे सितारे नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement