scorecardresearch
 

अमिताभ से मिलना चाहती थीं राजकुमार की मां, हो गई मौत, फिर जो हुआ कर देगा इमोशनल

राजकुमार राव ने अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश किया है. राजकुमार राव ने बताया कैसे उनकी मां अमिताभ बच्चन की फैन थी और उनसे मिलना चाहती थीं. मगर उनका देहांत हो गया. मां की ये इच्छा पूरी करने के लिए राजकुमार ने अमिताभ से एक वीडियो बनाने को कहा था. अमिताभ ने भी तुरंत ये वीडियो बनाकर भेजा था.

Advertisement
X
राजकुमार राव-अमिताभ बच्चन
राजकुमार राव-अमिताभ बच्चन

11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अमिताभ फैंस के बीच जश्न का माहौल है. हर कोई अपने फेवरेट स्टार को जन्मदिन की बधाई दे रहा है. बिग बी को सेलेब्स भी विश कर रहे हैं. एक्टर राजकुमार राव ने बिग बी को बधाई देते हुए खास पोस्ट शेयर किया है.

राजकुमार राव ने बताया कि अमिताभ बच्चन क्यों शानदार इंसान हैं और सबसे बड़े अभिनेता हैं. वे कईयों के लिए इंस्पिरेशन हैं. राजकुमार ने पुराना वीडियो शेयर किया है जब वे कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर कृति सेनन के साथ गेस्ट बनकर गए थे. तब राजकुमार ने अमिताभ बच्चन की नेकदिली और बड़े दिल का सबूत देते हुए एक किस्सा शेयर किया था. 

राजकुमार राव ने क्या कहा?
राजकुमार राव कहते हैं- मैं आपकी उदारता के बारे में सबको बताना चाहता हूं. मैं न्यूटन फिल्म की शूटिंग कर रहा था. मेरी मां आपकी बहुत बड़ी फैन थी. उनका हमेशा से यही था कि वो मुंबई आना चाहती थीं. मुझे कहती थीं मुझे ना एक बार तू अमिताभ बच्चन से जरूर मिलाना. न्यूटन की चलती शूटिंग के दौरान उनका निधन हो गया. मुझे इसकी खबर मिली. इस बात का बहुत गिल्ट हुआ कि मां को आपसे नहीं मिला पाया.

Advertisement

मुझे उनके लिए कुछ स्पेशल करना था. उसी दिन मैं आपके संपर्क में आया. आपको सारी चीजें बताईं. आपसे कहा कि अगर आप मेरी मां के लिए छोटा सा वीडियो बनाकर भेज दें तो, ये वीडियो बस आप दोनों के बीच रहेगा. इसे कोई नहीं देखेगा. मैं उनकी तस्वीर के सामने ये वीडियो चला दूंगा. क्योंकि वो आपसे मिलना चाहती थी.

इमोशनल हुए राजकुमार
राजकुमार ने बताया कि अमिताभ ने तुरंत उनकी मां के लिए वीडियो बनाकर भेजा था. मगर एक कमाल की बात हुई. जिसे कहते हुए राजकुमार भावुक हो गए. एक्टर बोले- वो वीडियो मैंने मां की तस्वीर के आगे चलाया लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि उस पेन ड्राइव से वो वीडियो खुद ब खुद गायब हो गया. वो वीडियो आज तक किसी ने नहीं देखा. वो वीडियो कहां है किसी को पता नहीं है. शायद वो वीडियो बस आपके और मेरी मां के बीच रहना था.

राजकुमार राव की ये बात सुन अमिताभ बच्चन भी हैरान हो जाते हैं. कृति सेनन भी ये फैक्ट जानकर चौंक जाती हैं कैसे वीडियो पेनड्राइव से गायब हो गया.

वैसे अमिताभ बच्चन की यही दिलेरी और उदारता उन्हें सदी का महानायक बनाती है. 


 

Advertisement
Advertisement