scorecardresearch
 

कैसे हुई थी राजीव गांधी की हत्या? साजिश का होगा पर्दाफाश, बनने जा रही है वेब सीरीज 'इकबाल'

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या पर अब एक वेब सीरीज बनने जा रही है. ये एक क्राइम शो होगा जिसमें राजीव गांधी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की कहानी होगी. 'डोर' और 'इकबाल' जैसी फिल्में बना चुके, नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर नागेश कुकुनूर इस शो को डायरेक्ट करने वाले हैं.

Advertisement
X
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी की हत्या ने 1991 में पूरे देश को शॉक कर दिया था. दुनिया भर में तेजी से अपनी पहचान बना रहे देश के प्रधानमंत्री पर आत्मघाती हमला होना, बहुतों के लिए यकीन करने लायक खबर नहीं थी. आज भी देश की राजनीति और इतिहास में इंटरेस्ट रखने वाले लोग, उनकी हत्या की साजिश के बारे में सोचकर हैरान रह जाते हैं.

अब जल्दी ही आपको पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या पर एक वेब सीरीज देखने को मिलेगी. अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित एक वेब सीरीज अनाउंस की है जिसका नाम है 'ट्रेल ऑफ एन असैसिन' (Trail of An Assasin).

ऐसी होगी शो की कहानी 

ये एक क्राइम प्रोसीजरल शो होगा यानी इसकी कहानी राजीव गांधी हत्याकांड की साजिश का पर्दाफाश करने और आरोपियों को पकड़ने के इर्द-गिर्द होगी. नागेश कुकुनूर के डायरेक्शन में बनने जा रही ये वेब सीरीज, अनिरुध्य मित्रा की किताब 'नाइनटी डेज: द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट फॉर राजीव गांधीज असैसिन" पर आधारित है. 

इस किताब पर आधारित है शो 

कंटेंट स्टूडियो ने हाल ही में कई एक्साइटिंग प्रोजेक्ट की घोषणा की , जिसमे तनाव, गांधी और स्कैम 2003 का नाम शामिल हैं. अब उन्होंने अनिरुध्य मित्रा की किताब के राइट्स भी हासिल कर लिए हैं. अनिरुध्य पूर्व पत्रकार हैं और वो राजीव गांधी हत्याकांड की इन्वेस्टिगेशन पर रिपोर्ट करने वाले और हत्यारों की तलाश के दौरान कई एक्सक्लूसिव स्टोरीज ब्रेक करनेवालो में से एक थे. इस सीरीज में यह दर्शाया जाएगा कि कैसे सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया, हत्यारों की पहचान की और मास्टरमाइंड को उसके अंतिम ठिकाने तक पहुंचाया.

Advertisement

दो नेशनल अवार्ड जीत चुके डायरेक्टर नागेश कुकुनूर ने इससे पहले वेब शो 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' के लिए अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ कोलाबोरेट किया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. नागेश इससे पहले 'इकबाल' और 'डोर' जैसी फिल्में भी बना चुके हैं. 

अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने इस शो के बारे में बताया, 'अधिकांश लोग समाचार के माध्यम से इस घटना के बारे में जानते हैं और अब उन्हें भारतीय इतिहास में सबसे बड़े मैनहंट का एक इनसाइड व्यू देखने को मिलेगा. इस दिल को छू लेने वाली कहानी को आज के दौर में ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए हम एक बार फिर से निर्देशक नागेश कुकुनूर के साथ कोलेबोरेट करके खुश हैं.'

 

Advertisement
Advertisement