scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 की ट्रॉफी के करीब आकर हारे राहुल, बताया कैसा हुआ महसूस

रनर अप बनने के बाद राहुल वैद्य के चर्चे सोशल मीडिया पर रुबीना से भी ज्यादा हो रहे थे. वह ट्विटर पर विनर रुबीना से ज्यादा ट्रेंड कर रहे थे. आजतक के साथ राहुल वैद्य ने अपनी बिग बॉस की जर्नी शेयर की. राहुल ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे. अब जब उन्होंने ऐसा कर लिया है तो वह बहुत खुश हैं. 

Advertisement
X
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य

बिग बॉस 14 को टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जीत लिया है. इस शो में उनका खेल दमदार रहा और वह समझदारी से आगे बढ़ती रहीं. शो में रुबीना की सीधी टक्कर सिंगर राहुल वैद्य से थी. दोनों साथ में अक्सर बहस करते नजर आते थे. फिनाले में भी दोनों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला. हालांकि अंत में जीत रुबीना की हुई और राहुल वैद्य शो के रनर अप बने. आज ने राहुल से इस बारे में बात की. 

रनर अप बनने के बाद राहुल वैद्य के चर्चे सोशल मीडिया पर रुबीना से भी ज्यादा हो रहे थे. वह ट्विटर पर विनर रुबीना से ज्यादा ट्रेंड कर रहे थे. आजतक के साथ राहुल वैद्य ने अपनी बिग बॉस की जर्नी शेयर की. राहुल ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे. अब जब उन्होंने ऐसा कर लिया है तो वह बहुत खुश हैं. 

राहुल ने कहा कि कुछ लोग जीतते हैं कुछ हार जाते हैं. मैंने पहले भी एक रियलिटी शो किया था. 15 साल पहले मैं इंडियन आइडल का हिस्सा बना था और मुझे पता था कि कोई एक ही विजता बनेगा. लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने बिग बॉस किया. मुझे मेरे फैंस के लिए बुरा लग रहा है जिनकी वजह से मैं ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हूं. मैंने अपनी सोशल मीडिया जर्नी 148 हजार लोगों से शुरू की थी और अब मेरे एक मिलियन फॉलोअर्स हैं तो मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि लोगों ने मुझे प्यार दिया. 

Advertisement

हमने राहुल से उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के बारे में भी पूछा. राहुल ने बताया कि बिग बॉस के घर में रहते हुए उन्हें एहसास हुआ कि वह दिशा से कितना प्यारा करते हैं और उनसे जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं और इस बात से उनका पूरा परिवार बेहद खुश हैं. 

 

Advertisement
Advertisement