scorecardresearch
 

ड्रग मामले में साउथ एक्ट्रेस रागिनी की बढ़ी मुसीबत, CCB ने घर पर मारी रेड

सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार सुबर 6.30 बजे रागिनी द्विवेदी के घर रेड की. सुबह के वक्त की गई इसे छापेमारी के दौरान 6 मेल अफसर और महिला अधिकारी शामिल थीं. सैंडलवुड ड्रग मामले में जब से रागिनी का नाम सामने आया है, CCB ने अपनी जांच काफी तेज कर दी है.

Advertisement
X
रागिनी द्विवेदी
रागिनी द्विवेदी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई. दावा किया जाने लगा कि कई पार्टियों में ड्रग्स का धड़ल्ले से इस्तेमाल होता था. लेकिन ये कम ही लोगों को पता है कि ड्रग्स का जाल साउथ इंडस्ट्री में भी फैला हुआ है. वहां भी बड़े स्तर पर ड्रग्स की खरीद-फरोख्त होती है. अब उस ड्रग विवाद में साउथ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी की मुसीबत बढ़ गई है.

रागिनी के घर  CCB की रेड

सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार सुबर 6.30 बजे रागिनी द्विवेदी के घर रेड की. सुबह के वक्त की गई इसे छापेमारी के दौरान 6 मेल अफसर और महिला अधिकारी शामिल थीं. सैंडलवुड ड्रग मामले में जब से रागिनी का नाम सामने आया है, CCB ने अपनी जांच काफी तेज कर दी है. जब CCB को पता चला कि रागिनी ने अपना मोबाइल फोन चेंज किया है, ये देख एजेंसी ने बिना समय गवाए कोर्ट के जरिए एक सर्च वारंट की मांग की. जैसे ही वो सर्च वारंट मिला, रागिनी के घर धावा बोल दिया गया.

मालूम हो कि ये सारा मामला 21 अगस्त को शुरू हुआ था. उस दिन एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कर्नाटक में एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था. कई ड्रग पैडलर को गिरफ्तार भी किया गया था. उस जांच के दौरान 15 सेलेब्स के नाम भी सामने आए थे. जब ये कार्रवाई आगे बढ़ी तो एंजेसी ने रागिनी के दोस्त रवि को गिरफ्तार किया था. रवि के जरिए ही एजेंसी को ये जानकारी मिली कि सैंडलवुड ड्रग केस से रागिनी का भी कनेक्शन है. 

Advertisement

साउथ इंडस्ट्री में ड्रग्स की पैठ

वैसे रागिनी को तो 3 सिंतबर को CCB दफ्तर बुलाया भी गया था,लेकिन शॉट नोटिस का हवाला देकर वे वहां नहीं पहुंची थीं. उस समय रागिनी ने अपने वकीलों के जरिए अपना बयान दर्ज करवाया था. इस सिलसिले में रागिनी ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि वे कानून का पूरा पालन करेंगी और एजेंसियों की हर संभव मदद करेंगी. उन्होंने दावा किया था वे किसी भी गैरकानूनी काम में नहीं शामिल हैं. लेकिन उनके दावों पर सवाल खड़े किए हैं फिल्म डायरेक्टर इंद्रजीत लंकेश ने जिन्होंने ना सिर्फ इस मुद्दे पर खुलकर बोला है बल्कि कई सेलेब्स का नाम भी लिया है.


 

Advertisement
Advertisement