scorecardresearch
 

चर्चा में माधवन की Rocketry, एयरोस्पेस इंजीनियर नम्बी संग पीएम मोदी से मिले एक्टर

आर माधवन ने सोशल मीड‍िया पर पीएम मोदी संग रॉकेट्री के सिलसिले में हुई मुलाकात की फोटोज शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'कुछ हफ्तों पहले @nambinofficial और मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का मौका मिला.

Advertisement
X
आर माधवन, पीएम नरेंद्र मोदी
आर माधवन, पीएम नरेंद्र मोदी

एक्टर आर माधवन की महत्वकांक्षी फिल्म रॉकेट्री द नम्बी इफेक्ट को लेकर काफी बज बना हुआ है. एक अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और फिल्म में शामिल तमाम कलाकारों के अभ‍िनय की तारीफ की गई. दर्शकों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की प्रशंसा की है. माधवन ने पीएम मोदी संग मुलाकात की तस्वीरें साझा कर इस बात का खुलासा किया है. 

आर माधवन ने सोशल मीड‍िया पर पीएम मोदी संग रॉकेट्री के सिलसिले में हुई मुलाकात की फोटोज शेयर की है. उन्होंने लिखा-  'कुछ हफ्तों पहले एयरोस्पेस इंजीनियर नम्बी नारायणन और मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का मौका मिला. हमने #Rocketrythefilm पर बातचीत की. फ‍िल्म के क्ल‍िप्स और नम्बी जी के साथ किए गए गलत व्यवहार को देखकर पीएम के रिएक्शन ने हमारा दिल छू लिया. इस सम्मान के लिए धन्यवाद सर'. 

अप्रैल फूल के दिन ट्रेलर रिलीज करने के पीछे ये थी वजह 

मालूम हो कि आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री का ट्रेलर 1 अप्रैल यानी अप्रैल फूल के दिन रिलीज किया गया था. एक यूजर द्वारा ट्रेलर रिलीज करने के लिए इस दिन को चुने जाने के सवाल पर माधवन ने सफाई दी थी. एक्टर ने कहा था-  'नम्बी सर ने एक बार कहा था, कितने बेवकूफ ऐसे होंगे जो मेरे जैसी देशभक्ति रखते होंगे. अब उनकी बात सुनने के बाद ही ये फैसला हुआ कि हमारी फिल्म के जरिए हर उस फूल को ट्रिब्यूट दिया जाएगा जिनकी देशभक्ति दूसरों से अलग थी, जिनका काम बेहतरीन रहा.'  

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

नंबी नारायणन की जिंदगी से प्रेर‍ित कहानी 

आर माधवन के निर्देशन में बनी ये प्रोजेक्ट एक बायोपिक है जो इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नम्बी नारायणन की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक महान वैज्ञानिक पर जासूसी के आरोप लगते हैं. कैसे एक केस की वजह से किसी की जिंदगी में स्पीड ब्रेकर लग जाता है. फिल्म में शाहरुख खान भी नजर आए.

 

Advertisement
Advertisement