प्रियंका चोपड़ा को खबरों में बने रहने के लिए शायद ही किसी वजह की जरूरत होती है. उनकी हर तस्वीर और हर पोस्ट फैंस के लिए बेहद खास रहता है. अब एक्ट्रेस के नो-मेकअप लुक वाली तस्वीर भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. एक्ट्रेस के पति निक जोनस ने भी पत्नी प्रियंका के इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर कर रिएक्ट किया है.
व्हाइट टैंक टॉप में दिखीं प्रियंका
फोटो की बात करें को प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट टैंक टॉप में फोटो शेयर की है. व्हाइट आउटफिट में तो प्रियंका का अंदाज वैसे भी शानदार रहता है और ये तस्वीर भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. तस्वीर में वे मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- वो ताजगी से भरे चेहरे का एहसास. #moisturized". साथ में उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है.
निक जोनस ने किया रिएक्ट
हमेशा की तरह हसबेंड निक जोनस ने भी प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर पर रिएक्ट किया है. निक को भी प्रियंका की ये तस्वीर बहुत पसंद आई थी. एक्ट्रेस की फोटो पर निक जोनस ने रिएक्ट करते हुए ढेर सारे हार्ट इमोजी शेयर किए. निक जोनस और प्रियंका की शानदार बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. दोनों ही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और एक-दूसरे की पोस्ट्स पर कमेंट करते रहते हैं.
सिंगल नहीं हैं पॉपुलर प्राजक्ता कोली, 18 की उम्र में हुई थी बॉयफ्रेंड संग मुलाकात
गेम्स ऑफ थ्रोन्स एक्टर संग करेंगी काम
बता दें कि दोनों ने लॉकडाउन फेज में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. प्रियंका चोपड़ा का ध्यान अब अपने वर्क कमिट्मेंट्स की तरफ बढ़ रहा है. जहां एक तरफ इस समय निक जोनस यूएस में हैं और अपने भाइयों केविन और जोए जोनस संग टूर की तैयारियों में हैं दूसरी तरफ प्रियंका चोपड़ा यूके में हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हैं. वे लंदन में स्पाई थ्रिलर शो Citadel की शूटिंग कर रही हैं. इस प्रोजेक्ट में वे गेम ऑफ थ्रोन्स के एक्टर रिचर्ड मैडन संग काम कर रही हैं. इसके अलावा वे आलिया और कटरीना कैफ संग भी एक प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगी.