scorecardresearch
 

Priyanka Chopra-Nick Jonas बच्चे के लिए चाहते थे फैमिली फ्रेंडली घर, रेनोवेशन में लगे कई महीने?

प्रियंका और निक जोनस की लॉस एंजेलिस स्थित प्रॉपर्टी सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में शुमार है. जिसे कपल ने 20 मिलियन डॉलर में खरीदा था. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बच्चे को लेकर ये सारी प्लानिंग बताती है कि वो अपने बच्चे के जन्म से पहले ही उसके लिए कितना एक्साइटेड थे.

Advertisement
X
प्रियंका और निक जोनस
प्रियंका और निक जोनस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका के घर आई नन्ही परी
  • सरोगेसी से हुआ बच्चे का जन्म

बॉलीवुड डीवा प्रियंका चोपड़ा मां बन चुकी हैं. जैसा कि हर पैरेंट्स अपने बच्चों को बेस्ट देना चाहते हैं. उसी तरह प्रियंका ने भी अपने बच्चे के जन्म से पहले सारी तैयारियां की थीं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने अपने लॉस एंजिलिस स्थित घर को रेनोवेट कराया था. ताकि उनका घर ज्यादा फैमिली फ्रेंडली लगे.

बच्चे के लिए प्रियंका-निक ने रेनोवेट कराया घर
एक इंटरनेशनल पब्लिकेशन में छपी खबर के मुताबिक, प्रियंका और निक जोनस ने जब कैलिफोर्निया में आलीशान प्रॉपर्टी खरीदी थी, तभी वे दोनों अपनी फैमिली एक्सटेंड करने की सोच रहे थे. जब उन्होंने वो घर खरीदा था बच्चे उनके दिमाग में थे. इसलिए वो ऐसी जगह खरीदना चाहते थे जिसमें काफी सारा आउटडोर स्पेस और ग्रीनरी हो. कपल के उस घर को रनोवेट करने में कई महीने लगे. वे अपने घर को ज्यादा से ज्यादा फैमिली फ्रेंडली बनाना चाहते थे. 

स्ट्रैपलेस ब्रालेट पहनकर 'गहराइयां' का प्रमोशन करने पहुंचीं Ananya Panday, सर्दी से हालत हुई खराब, यूजर्स बोले- ठंड में ऐसे कपड़े पहनती क्यों हो?
 

क्या प्री-मैच्योर है प्रियंका का बेबी!
प्रियंका और निक जोनस की लॉस एंजेलिस स्थित प्रॉपर्टी सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में शुमार है. जिसे कपल ने 20 मिलियन डॉलर में खरीदा था. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बच्चे को लेकर ये सारी प्लानिंग बताती है कि वो अपने बच्चे के जन्म से पहले ही उसके लिए कितना एक्साइटेड थे. निक और प्रियंका की बेटी ने 15 जनवरी को सरोगेसी के जरिए जन्म लिया है. कपल ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर पैरेंट्स बनने की जानकारी दी थी. हालांकि अपनी पोस्ट में उन्होंने बेबी के जेंडर का खुलासा नहीं किया. मगर एक्ट्रेस की कजिन मीरा चोपड़ा ने अपने बयान में प्रियंका की बेटी होने की बात को कंफर्म किया है.

Advertisement

ऑरेंज कटआउट ड्रेस में Deepika Padukone का गॉर्जियस लुक, तस्वीरें से नजरें हटा पाना मुश्किल
 

प्रियंका चोपड़ा ने फैंस और मीडिया से प्राइवेसी की अपील की है. खबरें तो ऐसी भी आई कि प्रियंका चोपड़ा के प्री-मैच्योर बेबी हुआ है. इसलिए उसे कुछ दिनों तक अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा. बच्चे के हेल्दी होने के बाद ही उसे एक्ट्रेस घर ले जा सकेंगी.

प्रियंका और निक के फैंस को बेबी गर्ल की पहली झलक का इंतजार है. देखना होगा कब कपल अपने बच्चे को दुनिया के सामने रिवील करता है. 

 

Advertisement
Advertisement