scorecardresearch
 

जब प्रियंका चोपड़ा ने बॉयफ्रेंड को क्लोसेट में छिपाया, खुल गया राज

प्र‍ियंका ने किताब में लिखा कि स्कूल में बॉब नाम का उनका एक बॉयफ्रेंड था. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, यहां तक की प्र‍ियंका उस लड़के से शादी की प्लान‍िंग भी कर रही थीं. प्र‍ियंका ने लिखा- 'एक दिन बॉब और मैं काउच पर बैठकर टीवी देख रहे थे, हाथों में हाथ डाले, जब अचानक मैंने अपनी मौसी को सीढ़‍ियों से ऊपर आते देखा'.

Advertisement
X
प्र‍ियंका चोपड़ा
प्र‍ियंका चोपड़ा

प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस की मेमोयर 'Unfinished' लॉन्च हो चुकी है. इस किताब में एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ की कई कड़‍ियों को तो पेश किया ही है, साथ ही निजी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्सों को भी साझा किया है. किताब के एक ऐसे ही किस्से में प्र‍ियंका ने अपने बॉयफ्रेंड को छिपाने की घटना का जिक्र किया है. 

प्र‍ियंका ने किताब में लिखा कि स्कूल में बॉब नाम का उनका एक बॉयफ्रेंड था. दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, यहां तक की प्र‍ियंका उस लड़के से शादी की प्लान‍िंग भी कर रही थीं. प्र‍ियंका ने किस्से के बारे में लिखा- 'एक दिन बॉब और मैं काउच पर बैठकर टीवी देख रहे थे, हाथों में हाथ डाले, जब अचानक मैंने अपनी मौसी को सीढ़‍ियों से ऊपर आते देखा. मैं डर गई. दोपहर के 2 बज रहे थे और ये उनके आने का समय नहीं होता था. बॉब के लिए घर से बाहर जाने का कोई रास्ता नहीं था और, वो और मैं मेरे कमरे की तरफ दौड़े और मैंने उसे अपने क्लोसेट में छ‍ुपा दिया. मैंने उसे कहा कि जब तक मैं मौसी को सामान लाने बाहर नहीं भेज देती तुम यहीं अंदर रहना'. 

Advertisement

मां को प्र‍ियंका की बदमाशी की म‍िली श‍िकायत 

लेक‍िन प्र‍ियंका की किरण मौसी कमरे के अंदर आईं और ध्यान से हर कोना देखने लगीं, जबकि प्र‍ियंका पढ़ने का नाटक कर रही थी. उनके मौसी ने उन्हें क्लोसेट खोलने को कहा और फिर सारा भेद खुल गया. इसके बाद प्र‍ियंका ने बताया कि मौसी ने उसकी मां को सारी बात बता दी. 

बुक लॉन्च से पहले प्र‍ियंका के प्लास्ट‍िक सर्जरी वाले किस्से की थी चर्चा

इस किस्से से पहले प्र‍ियंका के प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी एक घटना को लेकर खबर थी. चर्चा थी कि प्र‍ियंका ने अपनी किताब में प्लास्ट‍िक सर्जरी किए जाने को लेकर एक किस्से का जिक्र किया है. हालांकि बाद में प्र‍ियंका ने एक इंटरव्यू में कहा कि किताब में उन्होंने ऐसी किसी बात पर कोई सफाई नहीं दी है.  

 

Advertisement
Advertisement