एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज बड़ी स्टार बन चुकी हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक मनवाया. साल 2000 में भारत को उसका नया मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा के रूप में मिला था. से सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात थी. प्रियंका चोपड़ा ने 30 नवंबर, 2000, यानी 20 साल पहले आज ही के दिन मिस वर्ल्ड का ताज हासिल किया था. इसके बाद उनके लिए बॉलीवुड का रास्ता खुल गया और आज आलम ये है कि दो दशक में वे एक इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं. उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है.
प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई, 1982 को बिहार के जमशेदपुर में हुआ था. एक्ट्रेस ने सबसे पहले मिस इंडिया कॉन्टेक्स्ट में भाग लिया था. इसमें वे दूसरे नंबर पर रही थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2000 में मिस वर्ल्ड में पार्टिसिपेट किया और जीत हासिल की. साल 2003 में प्रियंका चोपड़ा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म द हीरो फिल्म से किया था. फिल्म में वे सनी देओल के अपोजिट नजर आई थीं. प्रियंका चोपड़ा इसके फिल्म से ही निर्देशकों कि नजर में थीं. उन्हें आगे जो भी प्रोजेक्ट्स मिले उसमें उन्होंने अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस किया. इसके बाद वे अंदाज और ऐतराज जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं.
कई बड़े प्रोजेक्ट्स का रहीं हिस्सा
इसके बाद वो फिल्म आई जिसने प्रियंका चोपड़ा की किस्मत ही बदल दी. इस फिल्म में काम करने के बाद प्रियंका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं. फिल्म का नाम था मुझसे शादी करोगी. फिल्म में वे सलमान खान और अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद वे वक्त, बरसात, क्रिश, डॉन, सलाम-ए-इश्क, बिग ब्रदर, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, दोस्ताना, बिल्लू, कमीने, अंजाना अंजानी, 7 खून माफ, रावन, डॉन 2, अग्निपथ, क्रिश 3, गुंडे, मैरी कॉम, दिल धड़कने दो बाजीराव मस्तानी और स्काई इज पिंक जैसी फिल्मों में काम किया.