बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स फैंस संग शेयर करती रहती हैं. कुछ समय पहले तक प्रीति जिंटा आईपीएल खेल रही अपनी टीम को चीयर कर रही थीं. मगर कोरोना वायरस के खौफ के मद्देनजर आईपीएल टुर्नामेंट को रद्द करना पड़ा. प्रीति जिंटा भी इस वायरस को लेकर काफी सचेत हैं. अब इस वायरस से खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए एक्ट्रेस भी कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज ले चुकी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की.
प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे कोविड 19 की दूसरी डोज लगवाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- मैंने आज कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है और अब मैं वैक्सीनेटेड हो गई हूं. मेरा सभी से ये निवेदन है कि वे भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा लें ताकि सभी सेफ रहें. #Getvaccinated #Staysafe” प्रीति जिंटा ने वैक्सीन लगवाने के साथ ही अपने फैंस को भी इसके लिए मोटिवेट किया है. बता दें कि कोरोना वैक्सीन अब 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए लगानी अनिवार्य हो गई है ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सके.
I took my second covid shot and am vaccinated. I would request everyone to get vaccinated so we are all safe. #Getvaccinated #Staysafe pic.twitter.com/HB8IDbP0kl
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) May 8, 2021
आईपीएल में व्यस्त थीं प्रीति
प्रीति जिंटा पिछले कुछ समय से अपनी टीम पंजाब किंग्स को आईपीएल टुर्नामेंट के दौरान चीयर करती नजर आ रही थीं. टीम का प्रदर्शन भी पिछली बार के मुकाबले अच्छा नजर आ रहा था. प्रीति को इस बार भरोसा था कि उनकी टीम आईपिएल 2021 का टुर्नामेंट जीतने में सफल होगी. मगर ऐसा हो नहीं सका. दुर्भाग्यवश भारत में बढ़ते कोरोना की वजह से इसे कैंसल करना पड़ गया.
कंगना रनौत हुईं कोरोना पॉजिटिव, कहा- 'अंदाजा नहीं था ये वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा है'
इन सितारों ने भी लगवाई वैक्सीन-
बता दें कि बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स ने कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज लगवा ली है. सोनू सूद, मलाइका अरोड़ा, अमिताभ बच्चन अंकिता लोखंडे समेत कई सारे स्टार्स इसमें शामिल हैं. हाल ही में कैंसर से जंग लड़ रहीं अनुपम खेर की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर ने भी कोरोना वैक्सीन लगवा ली है.
संजय दत्त के 40 सालः 'रॉकी' बनकर ली एंट्री, खलनायक बनकर छाए 'मुन्ना भाई'
मदद को आगे आ रहे स्टार्स
कई सारे स्टार्स कोरोना वायरस की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों की मदद को आगे आए हैं. सोनू सूद, अक्षय कुमार, लता मंगेशकर और सलमान खान समेत कई सारे स्टार्स इस मुश्किल वक्त में देशवासियों की मदद को आगे आए हैं. वहीं हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी #InThisTogether कैंपेन के तहत लोगों की मदद करने की जिम्मेदारी उठाई है.