प्रीति जिंटा ने पिछले साल नवंबर में सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों का परिवार में स्वागत किया है. मां बनने के बाद प्रीति अपने बच्चों की देखभाल में काफी व्यस्त हो गई हैं. इस बीच 31 जनवरी को प्रीति ने अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. लेकिन इस बार उनका बर्थडे बच्चों की वजह से थोड़ा अलग रहा. एक्ट्रेस ने जॉगर्स पहने अपनी केक कटिंग की फोटोज शेयर की हैं
ऑरेन्ज कलर के जॉर्गस पहने प्रीति ने फैमिली के साथ फोटोज शेयर की हैं. टेबल पर रखे केक, रूम डेकोरेशन के बीच प्रीति ही सबसे अलग लग रही हैं. उन्होंने फोटोज के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए कपड़े नहीं बदल पाने की वजह बताई है. प्रीति ने अपने फैंस को बर्थडे विशेज के लिए थैंक्यू कहते हुए लिखा 'सभी को थैंक्यू मुझे बर्थडे विश और प्यार भेजने के लिए. यह बर्थडे किसी दूसरे बर्थडे जैसा नहीं था. हम घर पर रहे और ज्यादातर वक्त सफाई करते और बच्चों के लिए दूध के बोतल स्टेरलाइज करते बिताया. फिर उन्हें फीड करते, बर्प करते और उनकी नैपीज चेंज करते समय निकल गया.'
भोजपुरी सेंसेशन Namrita Malla ने गोल्डन लहंगे में ढाया कहर, ग्लैमरस फोटोज से नहीं हटेंगी नजरें
'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं ये सब बता रही हूं पर मुझे अच्छे कपड़े और थोड़ा संवरने का समय भी नहीं मिला. इन सबके बावजूद ये बर्थडे स्पेशल था क्योंकि मेरे नन्हे बच्चे मेरे साथ थे और यह बस एक फैमिली अफेयर था.'
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं Twinkle Khanna, मजबूरी में चुना करियर, बोलीं 'मेरी मां सिंगल मदर थीं'
शादी के 5 साल बने पेरेंट्स
प्रीति और उनके हसबेंड जीन गुडइनफ नवंबर में अपने जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. शादी के पांच साल बाद कपल के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है. एक्ट्रेस ने इस गुडन्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने अपने दोनों बच्चों का नाम भी बताया- जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ. इस पोस्ट में उन्होंने डॉक्टर्स, नर्सेज और सरोगेस मदर का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया था.